Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

रामलीला में धनुष यज्ञ का किया गया मंचन

  रामलीला में धनुष यज्ञ का किया गया मंचन रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा  चोपन। ग्राम पंचायत सिंदुरिया में आयोजित हो रही रामलीला में सातवें द...

 रामलीला में धनुष यज्ञ का किया गया मंचन

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा 





चोपन। ग्राम पंचायत सिंदुरिया में आयोजित हो रही रामलीला में सातवें दिन धनुष यज्ञ का मंचन किया गया, जिसमें भगवान श्रीराम ने शिव के धनुष को तोड़ दिया और इसके बाद मां सीता ने उनके गले में वरमाला डाल दी। रामलीला के प्रसंग में गुरुवार की रात्रि को मिथिला के राजा जनक अपनी पुत्री सीता के ब्याह के लिए धनुष यज्ञ का आयोजन किए थे। जिसमें मुनि विश्वामित्र के साथ राम-लक्ष्मण पहुंचे। यज्ञशाला में धनुष को भंग करने के लिए कई राज्यों के बड़े-बड़े वीर योद्धा राजकुमार पहुंचे, लेकिन शिव के धनुष को उठा न सके। मुनिवर की आज्ञा से भगवान श्रीराम ने धनुष को उठाकर तोड़ दिया। जिसके बाद मां सीता ने प्रभु श्रीराम के गले में वरमाला डाल दी। जिस पर वहां पर शहनाई बज उठी और मधुर संगीत के साथ सुंदर नृत्य शुरु हो गया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पांडेय, हनुमान प्रसाद पाण्डेय, राम-जानकी पाण्डेय, रामनरायण पाण्डेय, विद्याशंकर पाण्डेय, राधारमण पांडेय, प्रेम शंकर पांडेय, विरेन्द्र पाण्डेय, विजयशंकर पांडेय, अशोक पांडेय, विशाल पाण्डेय प्रशान्त पाण्डेय राकेश पाण्डेय महावीर प्रसाद पाण्डेय दिनेश पाण्डेय संतोष मिश्रा संजीव त्रिपाठी सुनील सिंह मनोज चौबे संजय जैन दीनू गोयल चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles