एस डैम के बहते पानी के कारण सड़क हुई ध्वस्त, गिरकर घायल हो चुकें दर्जनों ग्रामीण, बढ़ रहा है ग्रामीणों में आक्रोश अभी कुछ महीने ना बीते सा...
एस डैम के बहते पानी के कारण सड़क हुई ध्वस्त, गिरकर घायल हो चुकें दर्जनों ग्रामीण, बढ़ रहा है ग्रामीणों में आक्रोश
अभी कुछ महीने ना बीते साल सड़क हुआ ध्वस्त
रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा
सोनभद्र। ओबरा तहसील के पनारी ग्राम पंचायत के गूणूर चकाणी के पास बने एस डैम से निकलने वाले पानी की वजह से स्थानीय लोग काफी परेशान है। एस डैम से निकलने वाले पानी के बहाव की वजह ग्राम पंचायत की मुख्य सड़क का एक हिस्सा बह गया। साथ ही बहते तेज़ पानी की वजह आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा। सड़क का हिस्सा कटने की वजह से आने जाने वालों को सड़क से गुजरने में गिरने का डर बना रहता है।
वहीं सड़क से गुजरते समय कई ग्रामीण गिरकर चोटिल भी हो चुके है। दूसरी ओर कई स्थानीय कामगारों को फैक्ट्री में आने जाने के दौरान भय बना रहता। काफी देर खड़े होने के बाद किसी तरह हिम्मत करके फैक्टरी मज़दूर सड़क पार करते है। वहीं लोगों का कहना है कि यहां से कई गांव के लोग इलाज के लिए और बच्चों की पढ़ाई के साथ अन्य कामों के लिए जाते हैं। जर्जर सड़क के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। जिस कारण स्थानीय ग्रामीण में खासा आक्रोश है।
No comments