Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अनपरा के संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज मे ट्रामा सेंटर की मांग को लेकर समाजसेवी व मजदूर नेता ने सरकार को ऑनलाइन पत्र भेजा

  अनपरा के संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज मे ट्रामा सेंटर की मांग को लेकर समाजसेवी व मजदूर नेता ने सरकार को ऑनलाइन पत्र भेजा स्त्री, बाल, हड्डी...

 अनपरा के संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज मे ट्रामा सेंटर की मांग को लेकर समाजसेवी व मजदूर नेता ने सरकार को ऑनलाइन पत्र भेजा


स्त्री, बाल, हड्डी, नेत्र, हृदय रोगों सहित कई महत्वपूर्ण मांगो को लेकर ऑनलाइन ज्ञापन भेजा

कुछ दिन पूर्व अधिकारियों ने मुआयना किया था

उमेश सिंह


अनपरा/ सोनभद्र

अनपरा नगर पंचायत स्थित डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय परिसर मे ट्रामा सेंटर की मांग को लेकर समय- समय पर स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी, जिसे लेकर पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी , मजदूर नेता व समाजसेवी शेख इम्तियाज ने ट्रामा सेंटर बहाल कराने के साथ स्त्री रोग, बालरोग, हड्डी, नेत्र, हृदयरोगो सहित अन्य मांगो को लेकर सरकार को ऑनलाइन पत्र भेजा है। मामले को लेकर बीते दिन कुछ अधिकारी व कर्मचारी ब्यूरो टीम सहित मौके का मुआयना कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को गोपनीय तरिके से अग्रेषित करने अए साथ इम्तियाज शेख के ज्ञापन की कापी भी ले गये। ज्ञापन मे इम्तियाज ने सरकार को अवगत कराया की अनपरा औद्योगिक क्षेत्र होने से यहां दूर्घटनाए बहुतायत होती है। जिसके उपचार के लिए घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर तकरीबन 200 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर तय करना पडता है। कुछ मरीज तो रास्ते मे ही दम तोड देते है, कुछ जाम के झाम से जूझकर यमलोक सीधार जाते है। अनपरा का भाठ क्षेत्र आदीवासी भौगोलिक स्थिति के कारण आकाशीय बिजली के चपेट मे आने व सर्पदंश जैसी घटनाए भी होती रहती है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव की भी उचित व्यवस्था नहीं है, जिसे ध्यान मे रखकर ट्रामा सेंटर बहाल कराये जाने की आवश्यकता है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles