Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कौन लगाएगा शतक एक अनुठा नवाचार: डॉ बृजेश महादेव

  कौन लगाएगा शतक एक अनुठा नवाचार:  डॉ बृजेश महादेव   पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां  में 10 वर्षो से आयोजित की जाती है प्रतियोगिता ...

 कौन लगाएगा शतक एक अनुठा नवाचार:  डॉ बृजेश महादेव 


 पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां  में 10 वर्षो से आयोजित की जाती है प्रतियोगिता


 सोनभद्र। शिक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह "महादेव" द्वारा विगत दश वर्षों से कौन लगाएगा शतक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक सही जबाब पर बच्चों को सौ पैसे से लेकर सौ रूपए तक का पुरस्कार दिया जाता है। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर निर्वाण दिवस के अवसर पर सत्यजीत सिंह कमरों कक्षा 7 ने लगाया शतक और साथ ही सुषमा कक्षा 8 उप विजेता रही। दर्जनों बच्चे लाभान्वित हुए।


 डॉ बृजेश ने बताया कि यह प्रतियोगिता आफलाइन और आनलाइन संचालित है जो बच्चों के बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र नवीन कुमार पाठक के आदेशानुसार विद्यालय में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर का 67 वा परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर जय प्रसाद चौरसिया, दीपक मौर्य, पवन सिंह, शिवशंकर, रमेश, उर्मिला देवी सहित विद्यालय परिवार ने बाबा साहब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को सम्मानित किया गया।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles