Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न। जनपद में जहां चल रहा है धड़ल्ले से अवैध तरीके से खनन, वहीं खनन विभाग और प...

 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न।



जनपद में जहां चल रहा है धड़ल्ले से अवैध तरीके से खनन, वहीं खनन विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा अपनी खामियां को छुपाने के नीयत से ट्रांसपोर्टरों, ट्रक आपरेटर्सों व खनन से जुड़े मेठों पर फर्जी तरीके से लादा जा रहा है मुकदमा ; आर के शर्मा

भाकपा की बैठक में छाया रहा क्षेत्र की समस्या , बेरोजगारी और खनन विभाग की करतूत।

रिपोर्ट किरन साहनी

चोपन (सोनभद्र) बिते रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की बैठक जुगैल क्षेत्र में जोरबा प्राथमिक विद्यालय पर कामरेड राम सुरत बैगा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जहां पार्टी की सदस्यता, नवीनीकरण के साथ क्षेत्र की जटिल समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जहां डिजिटल इंडिया पर जोर दे रही है वहीं इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर करने की कोई पहल नहीं कर रही, किसी भी अपदा व इमरजेंसी में इस क्षेत्र के लोग मौके पर न एंबुलेंस की सेवा का लाभ उठा सकते हैं और न पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं, यह सबसे बड़ी समस्या है। इस क्षेत्र में लोगों को रोजगार देने के नाम बालू का खनन किया जा रहा है परन्तु मजदूरों को अपने रोजी-रोटी के लिए अन्य शहरों का सहारा लेना पड़ रहा है। खनन में अवैध तरीके से खुलेआम मशीनीकरण किया जा रहा है, खनन में रोजगार मांगने पर और चल रहे अवैध तरीके से खनन की शिकायत करने पर पुलिस द्वारा लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है । क्षेत्र में खेती किसानी के लिए सिंचाई का पर्याप्त अभाव है । खेती के जमीनों का भी समतलीकरण किया जाना चाहिए। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और सिंचाई का अभाव है, जनपद का यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है जहां मोबाइल नेटवर्क चलते डायल 112 व एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं का लाभ भी जन मानस को नहीं मिल रहा है। इसके लिए पार्टी जनता को लामबंद कर जन आंदोलनों को तेज करेगी। कामरेड शर्मा ने जनपद में चल रहे अवैध तरीके पर जोर देते हुए कहा कि सूबे को सबसे अधिक राजस्व खनन से जाता है और विकास के नाम पर खनिज न्यास फाउण्डेशन के मद का भी गोलमाल यहां किया जा रहा है । जनपद का खनन विभाग लूट में मस्त है जिसके गठजोड़ से अवैध खनन और मशीनीकरण हो रहा है। खनन विभाग अपनी खामियों को छुपाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है और ओवरलोड , परमिट के नाम पर ट्रांसपोर्टरों, ट्रक आपरेटर्सों, खनन से जुड़े मेठों और आमलोगों पर पुलिसिया कार्रवाई करवा रही है और इस शांति प्रिय जनपद में भय का वातावरण पैदा कर रही है , जनपद में वायु प्रदुषण पैदा करने में और सड़कों की खस्ताहाल और आए दिन हो रही दूर्घटनाएं में खनन विभाग ही जिम्मेदार है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाकपा जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने चेताया कि यदि एक माह के अंदर खनन में चल रहे मशीनीकरण को बंद नहीं किया जाता है तो पार्टी बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी । बैठक में उपस्थित अन्य नेताओं ने भी आंदोलन की बात को दोहराया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कामरेड अमरनाथ सूर्य, कामरेड प्रेम चंद्र गुप्ता, कामरेड हृदय नारायण, कामरेड कमला प्रसाद, कामरेड अनंत भारती, कामरेड हरीश चंद्र गोंड़, कामरेड शिव नारायण गुप्ता, कामरेड भरत पटेल, बीरबल खरवार, तोते खरवार,अयोध्या बैसवार, दलगंजन कोल, विजय कुमार, बुद्धि राम बैगा, हीरावती देवी, सितवंती देवी, सन्तोषी व पिंटू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कामरेड तारकेश्वर गुप्ता  ने किया।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles