Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

बिल्ली मारकुंडीखननकर्ताओं पर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर खनन क्षेत्र में अवैध खननकर्ताओ की बल्ले बल्ले!

रिपोर्ट/ किरन साहनी  बिल्ली मारकुंडीखननकर्ताओं पर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर खनन क्षेत्र में अवैध खननकर्ताओ की बल्ले बल्ले!  सोनभद्र ओबरा/ स्थ...


रिपोर्ट/ किरन साहनी 

बिल्ली मारकुंडीखननकर्ताओं पर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर खनन क्षेत्र में अवैध खननकर्ताओ की बल्ले बल्ले! 




सोनभद्र ओबरा/ स्थानीय  थाना अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी के पत्थर खननं क्षेत्र में संबंधित अधिकारी जानबूझकर खामियों को नजर अंदाज कर रहे यहां पर जिलाप्रशासन की रवैया काबिले तारीफ है। जहां बेखौफ होकर खनन उद्यमी खनन कर रहे है धरातल के निचले सतह जल निकलने तक खननं कार्य कश्मीर बिल्ली मारकुंडी अंतर्गत मेसर्स श्री बालाजी एसोसिएट्स का खनन कार्य मनमाने ढंग से चलाने में प्रशासन का सहयोग जोरो पर चल रहा है। ऐसे में खननं में बारूद की मात्रा मानक के विपरीत और कार्यकर्ताओं में मजदूरों का सुविधा काबिले तारीफ है। देखा जाय तो जहां खननं नियमावली में खननं हदशा होने के उपरांत जिलाधिकारी को सूचनाओं से अवगत कराना है वही गरीबो के साथ होने वाली अप्रिय घटना को पैसे के बल पर दफन कर  दिया जाता है। जिसमे प्रशासन की भूमिका हमेशा संदिग्ध रहती है। बेखौफ खनन करता कभी भी मानक के अनुरूप कार्य नही कर सकते और प्रशासन पर्दा डालने में आगे बढ़ी रहती है। खननं क्षेत्रों में पर्यावरण के मानक व सुविधाओ की बात करें तो कभी भी जिम्मेदार खरे नही उतरते। आखिर जब खनन कि देख रेख सूबे के मुखिया के हाथ मे है तो पारदर्शिता के सरकार में अवैध खनन नियमावली को ताक पर रखकर कैसे हो रहा है। आखिरकार कोई तो जिम्मेदार है क्या यही विकास नीति है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles