Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मामी भांजी की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

  मामी भांजी की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा  रिपोर्ट कामेश्वर विश्वकर्मा ...

 मामी भांजी की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 


रिपोर्ट कामेश्वर विश्वकर्मा 

बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के तिरकटवा मुनगाडीह गांव में मंगलवार को शाम तीन बजे बंधी नहाने गये मामी भांजी की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार रिंकू 22 पत्नी श्रीराम निवासी तिरकटवा मुनगाडीह अपने सात वर्षीय भांजी खुशी पुत्री राम प्रताप निवासी फूलीडूमर छत्तीसगढ़ के साथ घर से सौ मीटर दूर तिरकटवा बंधी में नहाने गयी थी। नहाते समय खुशी गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। भांजी को डूबते देख मामी रिंकू बचाने के लिए कूद पड़ी और उसे पकड़ कर बचाने लगी तबी रिंकू की साड़ी पानी में एक पत्थर में फंस गई और वह भी डूब गयी।काफी देर बाद जब वह नहा कर घर नहीं लौटी तो परिजनों ने बंधी पर जाकर देखा तो कपड़ा बाहर था और वह लोग नहीं थीं।बंधी में कपड़ा देख लोग अंदर जाकर देखा तो मामी भांजी दोनों डूब गयी थी।मौत की खबर लगते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि खुशी एक सप्ताह पहले अपने मामा मामी के घर आई थी।घटना की परिजनों ने तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही बभनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया गया। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा जा रहा है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles