Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

गुरमा रेंज में अवैध खनन का बोलबाला, बालू के बाद पत्थर की अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

  गुरमा रेंज में अवैध खनन का बोलबाला, बालू के बाद पत्थर की अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा  चोपन/सोनभद...

 गुरमा रेंज में अवैध खनन का बोलबाला, बालू के बाद पत्थर की अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा 

चोपन/सोनभद्र





गुरमा रेंज के अधिकारियों की मिली भगत से बड़े पैमाने पर जहां एक और कैमूर वन प्रभाग के सेंचुरी एरिया में अवैध बालू खनन हो रहा तो  वहीं दूसरी तरफ भूमि सेंचुरी क्षेत्र में पत्थर का अवैध खनन जोरों पर है। मामला गुरमा वन क्षेत्र के रुदौली गांव का है जहां पर गांव के दबंग द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है। जानकारी होने के बावजूद गुरमा रेंज के अधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध खननकर्ताओं के लिंक गुरमा रेंज के उच्च अधिकारियों तक है। गांव के एक समूह द्वारा आज अवैध पत्थर खनन को लेकर मौके पर प्रदर्शन किया गया। जहां पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि, अवैध खनन के तहत बोल्डर तोड़ाई का काम बड़े पैमाने पर काफी दिनों से चल रहा है जो बंद होना चाहिए और अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। जब ग्रामीणों के समूह फ़ोटो वीडियो बना रहा था तब वहां के दबंग अवैध खननकर्ताओं द्वारा उनको गाली गलौज दिया गया और मोबाइल छीन ली गई। इतना ही नहीं मार पीट की नौबत आ गई और अवैध खननकर्ताओं द्वारा सूचना थाने में देने पर जान से मारकर खनन क्षेत्र में दफन कर देने की धमकी तक दी गई। इस दौरान गांव के बहुत से लोग मौके पर पहुँच गए तो दबंग अवैध खननकर्ता भाग निकले नहीं तो अवैध खननकर्ता मौके पर कुछ भी कर सकते थे। ऐसी स्थिति में विपक्षी दबंग अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की न्याय संगत मांग पीड़ितों ने थाना चोपन प्रभारी से की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि एक तरफ गुरमा रेंज में अवैध बालू  खनन तो दूसरी तरफ रुदौली गांव में अवैध पत्थर खनन की शिकायत आने के बाद गुरमा रेंजर क्या एक्शन लेते है और चोपन थाना में पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर पुलिस का क्या रवैया होता है। बता दे कि, बिना संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध खनन की हिमायत कोई भी दबंग नहीं कर सकता। गुरमा रेंज में कब अवैध खनन बन्द होगा इसका इंतजार ग्रामीणों को कब तक करना होगा। जिससे जनपद में निर्धारित सेंचुरी एरिया बरकार रहे और प्राकृतिक वातावरण बना रहे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles