Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

संस्था मे आवासित बच्चों द्वारा तैयार किये गये उपकरणों को मार्केट में कराये विक्री- महावीर प्रसाद गौतम

  संस्था मे आवासित बच्चों  द्वारा तैयार किये गये उपकरणों को मार्केट में कराये विक्री-  महावीर प्रसाद गौतम  रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा  व...

 संस्था मे आवासित बच्चों  द्वारा तैयार किये गये उपकरणों को मार्केट में कराये विक्री-  महावीर प्रसाद गौतम 

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा 






विशेष सचिव ने बाल गृह बालक, बालिका, शिशु व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण का लिया जायजा

सोनभद्र , 28 दिसम्बर  2023 को  को महावीर प्रसाद गौतम विशेष सचिव, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद में स्वैच्छिक सगंठन के माध्यम से संचालित गृहों बाल गृह बालक, बालिका, शिशु गृह तथा विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण का औचक निरीक्षण किया गया। 

जिसमें विशेष सचिव  द्वारा समस्त संस्था अधीक्षक एवं संस्था ब्यवस्थापक को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशे के अनुसार ब्यवस्था के साथ सभी बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य व कौशल विकास प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाये साथ ही बच्चों व उनके माता-पिता/परिवार की काउन्सलिग करवाते हुए बच्चों को पारिवारिक पुर्नवास कराया जाये और बच्चों द्वारा बनाये गए पेन्टिंग, लिफाफा, एवं अन्य उपकरणों को  मार्केट में विक्री कराते हुए  सभी बच्चों का खाता बैंक में खोललाये जिससे विक्री से प्राप्त पैसे को बच्चों के खाते में जमा कराया जा सके बच्चों के बैंक खातों की  निगरानी जिला बाल संरक्षण इकाई की जायेगी । निरीक्षण के दौरान समस्त गृहों में साफ-सफाई सही पायी गई तथा बच्चों से मिलकर गृह के सम्बन्ध जानकारी ली गई।

 विशेष सचिव से मिलकर बच्चों द्वारा  प्रसंशा व्यक्त की गई। निरीक्षण के गंगा सागर अपर निजी सचिव, सुधांशु  शेखर शर्मा  जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, कार्यालय विन्ध्याचल मण्डल मिर्जापुर से कनिष्ठ सहायक राजेश सिंह उपस्थित रहे ।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles