01 लाख 11 हजार बहनो को मिली लाडली बहना योजना की राशि श्योपुर /मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं युवा ऊर्जा पर केंद्रित मक...
01 लाख 11 हजार बहनो को मिली लाडली बहना योजना की राशि
श्योपुर /मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं युवा ऊर्जा पर केंद्रित मकर संक्रांति उत्सव के अवसर पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत बहनों को 1576 करोड रूपये की राशि तथा 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को पेंशन एवं आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले की 01 लाख 11 हजार 395 लाडली बहनाओं को उनके बैंक खाते में 1250-1250 रूपये की राशि प्राप्त हुई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में कलेक्टर श्री संजय कुमार, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, सीडीपीओ गौरव दुबे तथा हितग्राही लाडली बहनाएं उपस्थित थी।
महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि श्योपुर जिले में कुल 01 लाख 11 हजार 395 महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। जनपद पंचायत कराहल अंतर्गत 11 हजार 939, जनपद पंचायत श्योपुर अंतर्गत 44 हजार 988, जनपद पंचायत विजयपुर अंतर्गत 36 हजार 155, नगरपालिका श्योपुर अंतर्गत 11 हजार 942, नगर परिषद बडौदा अंतर्गत 03 हजार 473 तथा नगर परिषद विजयपुर अंतर्गत 02 हजार 898 लाडली बहनाओं को लाभ प्राप्त हो रहा है।
No comments