Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

चोपन सिंदुरिया मार्ग अधूरा निर्माण की वजह से बना किलर रोड 12 जनवरी को शांति से होगा धरना-सावित्री देवी

  चोपन सिंदुरिया मार्ग अधूरा निर्माण की वजह से बना किलर रोड 12 जनवरी को शांति से होगा धरना-सावित्री देवी ठेकेदार द्वारा मानक विहीन व लापरवाह...

 चोपन सिंदुरिया मार्ग अधूरा निर्माण की वजह से बना किलर रोड 12 जनवरी को शांति से होगा धरना-सावित्री देवी

ठेकेदार द्वारा मानक विहीन व लापरवाही से किया जा रहा कार्य,विभाग मौन

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा 







सोनभद्र।थाना चोपन अंतर्गत चोपन चोपन सिंदुरिया मार्ग की स्थिति एक लम्बे समय से खराब होने की वजह से कई बार घटना दुर्घटना हो चूका है जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो गयी है।प्रकरण संज्ञान मे लेकर सड़क निर्माण करने को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा नियमानुसार निविदा निकाला गया जिसके बाद ठेकेदार द्वारा किसी तरीके से कार्य लेट लतीफ प्रारम्भ किया गया लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से घटिया मैटेरियल का प्रयोग कर के कार्य किया जा रहा है कई जगह सड़क फटना शुरू हो गया हैं जिसमें निगरानी करने वाले अधिकारी वही आँख पर पट्टी बांध कर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है अभी तक लापरवाही की किसी की जिम्मेदारी तय नहीं किया गया ।मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश के बाद भी गड्ढा मुक्त करने को लेकर सड़क निर्माण विभाग कुम्भ कर्णी निद्रा मे सो रहा है।इस मार्ग की स्थिति काफी भयानक हो गया हैं। आने जाने वाले मरीजों को लेकर आने वाली एम्बुलेंस घंटो जाम का झाम झेल रही हैं व अन्य वाहनों व लोगों का चलना दुभर हो गया हैं आय दिन लोग चोटिल हो रहे हैं ।शासन प्रशासन द्वारा अगर जल्द संज्ञान नहीं लिए तो बड़ी घटना,दुर्घटना हो सकती हैँ।छोटे बड़े दुकानदार काफ़ी परेशान हैं गड्ढे व कीचड की वजह से ग्राहक नहीं आ रहे है और दुकानदारो को किराया तक निकालने मे परेशानी हो रही हैं रोजगार ठप्प पड़ गया हैं। महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने लोक निर्माण विभाग के इस लापरवाही को लेकर विभाग को 11 जनवरी तक का समय देते हुए कहा की अगर कार्य प्रारम्भ नियमानुसार मानक के अनुसार नहीं किया गया व जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही नहीं हुवा तो 12 जनवरी को सावित्री देवी शांति प्रिय तरीके से सिंदुरिया रोड पर गड्डे मे धरने पर बैठूंगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होंगी।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles