Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का 150 परिवारों को दिया निमंत्रण

  अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का 150 परिवारों को दिया निमंत्रण  - घर घर जाकर पूजित अक्षत का भी किया जा रहा वितरण - 22 जनवरी की शाम को ...

 अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का 150 परिवारों को दिया निमंत्रण 







- घर घर जाकर पूजित अक्षत का भी किया जा रहा वितरण

- 22 जनवरी की शाम को पांच दीपक जलाने और जप करने का किया गया आग्रह

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा

सोनभद्र। सोनभद्र नगर में सुभाष बस्ती की टोली श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण लेकर घर-घर पहुंच रही है। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह अभियान समिति के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण करने और निमंत्रण देने का काम शुरू किया। आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ न्योता लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं। 

टोली के सदस्यों में से एक सदस्य ने पूजित अक्षत, दूसरे ने श्री राम मंदिर का चित्र एवं तीसरे सदस्य ने निमंत्रण पत्रक वितरित किया। प्रत्येक टोली से एक सदस्य ने निमंत्रण के विषय में जानकारी दी। टोली के सभी सदस्य जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। समिति द्वारा लगभग 150 परिवारों में संपर्क किया गया। 22 जनवरी की शाम सभी लोगों को कम से कम पांच दीपक घर  के बाहर व मंदिर में जलाना है और अपनी इच्छाअनुसार राम नाम का 108 बार जाप करना है, भगवान श्री राम की आरती सपरिवार करनी है,अंत में प्रसाद वितरण कर दीपोत्सव मनाना है।

सोनभद्र जिला प्रचारक देवदत्त ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण एक जनवरी सोमवार से घर-घर पहुंचा जा रहा है। इसके लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश के पीले चावलों को द्वार-द्वार पर दिया जा रहा है। साथ ही राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से आगामी 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर प्रदेश के लाखों हिंदू परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा। अक्षत वितरण में प्रमुख रूप से सोनभद्र विभाग सह शारीरिक प्रमुख पंकज पांडेय श्री राम मंदिर महासंपर्क अभियान समिति के सह संयोजक नीरज कुमार सिंह ,नगर बौद्धिक प्रमुख कृष्ण कुमार ,शाखा कार्यवाह जय सिंह,आशुतोष, अमन प्रियांशु, संदीप, रोशन, उत्कर्ष, आशा देवी ,निशा सिंह, रामनाथ त्रिपाठी आदि व बस्ती की माताएं बहने उपस्थित रही।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles