Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या में 17 जनवरी से होगी विराट रूद्र महायज्ञ

  मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या में 17 जनवरी से होगी विराट रूद्र महायज्ञ  - अब अयोध्या में 25 जनवरी को सोनभद्र के भिखारी बाबा कराएंगे 11 ...

 मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या में 17 जनवरी से होगी विराट रूद्र महायज्ञ 







- अब अयोध्या में 25 जनवरी को सोनभद्र के भिखारी बाबा कराएंगे 11 आदिवासी कन्याओं की शादी 

- पर्यावरण संरक्षण हेतु यज्ञ में जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से आहुति दी जाएगी

- अयोध्या, हरिद्वार, वृंदावन, उज्जैन, वाराणसी व प्रयागराज से आएंगे संत महात्मा, मिलेगा आशीर्वाद

- प्रतिदिन चलेगा विशाल भंडारा, श्रद्धालु करेंगे प्रसाद ग्रहण

रिपोर्ट कामेश्वर विश्वकर्मा 

क्रमशः अयोध्या मणिराम छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज, अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज,  जगतगुरु राघवाचार्य जी महाराज अयोध्या, महामंडलेश्वर हरिहरानंद जी महाराज अमरकंटक, महंत बलवीर गिरी जी महाराज प्रयागराज के साथ सोनभद्र के भिखारी बाबा।


सोनभद्र। अब अयोध्या में सोनभद्र के भिखारी बाबा नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ, रामकथा एवं आदिवासी गरीब कन्याओं की शादी कराएंगे।  इसके लिए मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या में  धर्मध्वज स्थापित कर दिया गया है। आगामी 17 जनवरी से कलश यात्रा के साथ विराट रूद्र महायज्ञ शुरू हो जाएगी, जिसका समापन 25 जनवरी को 11 आदिवासी गरीब कन्याओं की शादी के साथ होगा। अयोध्या, हरिद्वार,उज्जैन, वृंदावन, वाराणसी एवं प्रयागराज से आए महंत एवं संत भी विवाह के साक्षी बनेंगे। पर्यावरण संरक्षण हेतु जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से यज्ञ में आहुति दी जाएगी। प्रतिदिन विशाल भंडारा चलेगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज एवं महंत कमल नयन दास जी महाराज के आशीर्वाद से नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ, रामकथा एवं 11 आदिवासी गरीब कन्याओं का शुभ विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए 15 दिसंबर 2023 को मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या में धर्मध्वज स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 17 जनवरी को कलश यात्रा मणिराम छावनी से चलकर हनुमानगढ़ नगर होते हुए सरजू नदी पहुंचकर 21 कलश में जल भरकर कन्याओं और महिलाओं द्वारा यज्ञ मंडप लाया जाएगा, जहां कलश स्थापना व अग्नि प्रवेश के साथ ही विराट रूद्र महायज्ञ शुरू होगी। आचार्यगण राधेकृष्ण तिवारी, गोपाल धर, ओमधर त्रिवेदी, रेवती तिवारी एवं राजेश कुमार पाठक द्वारा विराट रूद्र महायज्ञ एवं अन्य कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। वहीं जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से पर्यावरण संरक्षण हेतु यज्ञ में आहुति दी जाएगी। प्रतिदिन कथा व्यास ललित जी महाराज एवं लीलानंद जी महाराज द्वारा  रामकथा का पान कराया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारा भी चलेगा, ताकि श्रद्धालु कथा श्रवण के साथ ही प्रसाद भी ग्रहण कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि 11 आदिवासी गरीब कन्याओं की शादी अंतिम दिन 25 जनवरी को होगी। कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज, अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज, जगतगुरु राघवाचार्य जी महाराज अयोध्या, महामंडलेश्वर हरिहरानंद जी महाराज अमरकंटक, प्रयागराज के महंत बलबीर गिरी जी महाराज के साथ ही हरिद्वार, उज्जैन और वाराणसी से भी संत आएंगे। उधर भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट एवं शिवशक्ति महिला मंडल के पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं। जिसमें संत रामनिवास शुक्ल, आचार्य रेवती तिवारी, संरक्षक डाक्टर परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर, संरक्षक राजेश कुमार पाठक, सालिक राम साहू, संरक्षिका सुशीला पाठक, महामंत्री चिंता मौर्य , संरक्षिका विमला देवी, अध्यक्ष किरन मोदनवाल, साध्वी कृष्णावती, संगीता, पवन गुप्ता, दीनदयाल केसरी, अजय कुमार सिंह, परमानंद जी महाराज आदि शामिल हैं। भिखारी बाबा ने बताया कि ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल का भी वितरण किया जाएगा। भिखारी बाबा ने अयोध्या में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का आग्रह किया है।


बाक्स में -

पीएम,सीएम समेत कई मंत्रियों के पहुंचने की है उम्मीद: भिखारी बाबा

सोनभद्र। भिखारी बाबा का कहना है कि अयोध्या रामजन्मभूमि पर नव निर्मित भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ ही देश विदेश से कई प्रमुख लोग शिरकत करेंगे। इसलिए मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या में 17 जनवरी से 25 जनवरी तक चलने वाले विराट रूद्र महायज्ञ कार्यक्रम में भी पीएम,सीएम समेत कई मंत्रियों के पहुंचने की उम्मीद जगी है। उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह समेत कई लोगों को आमंत्रण दिया गया है। जिससे उम्मीद जगी है कि कार्यक्रम में लोग जरूर शिरकत करेंगे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles