मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लगभग 30 लाख रूपये का अवैध रेत का किया विनिष्टीकरण मुरैना /मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने सोमवार...
मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लगभग 30 लाख रूपये का अवैध रेत का किया विनिष्टीकरण
मुरैना /मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने सोमवार को वीसी के माध्यम से चम्बल संभाग के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के अधिकारियों को निर्देश अवैध रेत को रोकने के निर्देश दिये थे। निर्देशों के तहत कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद के नेतृत्व में चम्बल विण्डवा गांव में पहुंचकर लगभग 28 से 30 लाख रूपये के रेत को विनिष्टीकरण किया।
जिसमें अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने बताया कि 600-700 चम्बल के अवैध रेत डंप चम्बल बिण्डवा में पाया गया, जिस रेत की कीमत लगभग 28 से 30 लाख रूपये मायनिंग अधिकारी ने बताई है। इस रेत को पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों के सहयोग से विनिष्टीकरण किया है। उन्होंने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि बड़ी मात्रा में अवैध रेत का उत्खनन बिंडवा चंबल क्षेत्र में किया है। हमने औचक निरीक्षण किया, जिसमें 600 से 700 ट्रोली रेत मिली है, जिसका विनिष्टिकरण किया। इसका महत्वपूर्ण बिंदु यह भी है कि यहां 15 दिन पहले फोरेस्ट रेंजर ने इसका प्रस्तावित करके केस दर्ज कराया है। निजी जमीन पर उत्खनित सामग्री भण्डारित है। इसकी लगभग कीमत 30 लाख होना चाहिये। फोरस्ट में पुनः प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द ठाकुर, एसडीएम मुरैना बीएस कुशवाह, तहसीलदार श्रीमती वंदना यादव, नायब तहसीलदार सुश्री ज्योति लाक्षाकार, रेंजर सुश्री आर्य सहित राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
No comments