Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

33 बसों पर की चालानी कार्यवाही

  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती परिहार ने 33 बसों पर की चालानी कार्यवाही  12 ट्रकों पर किये चालान 63000 रूपये का राजस्व हुआ प्राप्त   मुर...

 क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती परिहार ने 33 बसों पर की चालानी कार्यवाही 

12 ट्रकों पर किये चालान

63000 रूपये का राजस्व हुआ प्राप्त  



मुरैना /कलेक्टर  अंकित अस्थाना के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है। गुरूवार को भी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने जिले में संचलित यात्री बसों, स्कूल बसों की सघन जांच के लिये विभिन्न स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगायें। इस दौरान प्रमुखतः अंबाह, पोरसा बायपास, दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैकिंग प्वाइंट लगाया गया। जहां 112 वाहनों को चैक किया गया, जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत यात्री वाहनों की जांच की गई। जांच में यात्री बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, अग्निशमन यंत्र, चिकित्सा बॉक्स चेक किए। दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चली कार्यवाही के दौरान 2 बस बिना दस्तावेज के पाईं गई, जिन्हें जब्त कर दिमनी थाने में रखावाया गया। वहीं 33 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। 12 ट्रकां पर चालान किए गए। कार्यवाही में 63000 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। 

कार्यवाही के दौरान ट्रैफिक सूबेदार  गजेंद्र सिंह परिहार,  रोहित यादव, टीएसआई  शंकर पचोरी,  जितेंद्र, दिमनी थाने के एएसआई  रामदयाल सहित चेकपोस्ट अमला मौजूद था। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles