कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में 38 आवेदनकर्ताओं को सुना मुरैना /प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रत्येक जिले में मंगलवार को जनसुनवाई पूर्वान्ह 11 स...
कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में 38 आवेदनकर्ताओं को सुना
मुरैना /प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रत्येक जिले में मंगलवार को जनसुनवाई पूर्वान्ह 11 से दोपहर 1 बजे तक करने के निर्देश है। निर्देशों के तहत कलेक्टर अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने 9 जनवरी को जनसुनवाई की। अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान कुल 38 आवेदनों को सुना, जिनमें 4 गंभीर आवेदन पाये गये। उनका निराकरण करने के लिये टीएल मार्क किया गया, जिसकी सुनवाई कलेक्टर के समक्ष सोमवार को टीएल बैठक में की जायेगी।
जनसुनवाई में मुरैना तहसील के राधेश्याम सिंह तोमर ने आवेदन प्रस्तुत किया, कि मेरा सर्वे क्रमांक 397 है, मैं नामान्तरण कराने के लिये पिछले कई दिनों से घूम रहा हूं, परंतु तहसीलदार, पटवारी मेरे आवेदन पर विचार नहीं कर रहे है। मैं मानसिक तौर पर परेशान हूं, मेरा नामान्तरण शीघ्र कराया जाये। आवेदन पर अपर कलेक्टर ने विचार किया, उन्होंने अपने समक्ष में तहसीलदार वंदना यादव एवं नायब तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार को समक्ष में बुलाया और संबंधित आवेदनकर्ता का नामान्तरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर शुभम शर्मा, एसडीएम मुरैना बीएस कुशवाह, डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
No comments