श्रीराम मंदिर अयोध्या से आया पूजित अक्षत घर-घर वितरण करते विश्व हिंदू परिषद की जिला व नगर टोली रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा चोपन-सोनभद्...
श्रीराम मंदिर अयोध्या से आया पूजित अक्षत घर-घर वितरण करते विश्व हिंदू परिषद की जिला व नगर टोली
रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा
चोपन-सोनभद्र/राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद की जिला टोली सोमवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ से पूजन अक्षय वितरण का शुभारंभ चोपन नगर के हनुमान बस्ती में अयोध्या में सेवा देने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बृजेश मोदनवाल उर्फ रिंकू के घर पर वितरण का शुभारंभ हुई. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष जनार्दन बैसवार ने बताया कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम विराजेंगे. इस निमित एक जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक सोनभद्र के लाखों परिवारों के बीच अयोध्या धाम के पूजित अक्षत वितरण विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता करेंगे. नगर प्रखंड कार्यवाह अजय सिंह ने कहा कि सोनभद्र के लाखों परिवार को श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त क्षेत्र के सभी मंदिर को अयोध्या धाम का प्रतीक मानकर 22 जनवरी को धार्मिक अनुष्ठान, महाआरती व रात्रि में अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया . इसके बाद सभी हिंदू जनमानस को फरवरी मास के बाद एक बार पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ललाजी का दर्शन करने जाने का भी निमंत्रण दिया जायेगा. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष जनार्दन बैसवार ने कहा : अयोध्या से लाये गए पूजित अक्षत को सोनभद्र के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला केंद्र से प्रखंड व पंचायत केंद्र तक पहुंचाया गया. सोनभद्र- जिला के लाखों परिवार समेत सभी हिंदुओं के घर-घर अक्षत पहुंचाया दी गयी जिम्मेदारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ की सभी अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, एकल अभियान,भारतीय जनता पार्टी, के कार्यकर्ता योगदान दें रहे हैं. खंड व प्रखंड टोली सहित जिला टोली बनाया गया. इसमें विश्व हिंदू परिषद के अक्षत वितरण में प्रमुख रूप से बंटी सिंह,सोनू मोदनवाल,विकास चौबे,मनमोहन,जय विश्वकर्मा,सचिन तिवारी,हिमांशु सूर्य,रोहित पटेल,संदीप पांडे,अरविंद गुप्ता,सुजीत शर्मा राजेश अग्रहरि,को मुख्य रूप से दायित्वों को निर्वाह किया गया.
No comments