ओला पीड़ित किसानों की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी - कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना कृषि मंत्री कंषाना ने सबलगढ़ विकासखण्ड के लगभग 6 गांवों का भ्र...
ओला पीड़ित किसानों की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी - कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना
कृषि मंत्री कंषाना ने सबलगढ़ विकासखण्ड के लगभग 6 गांवों का भ्रमण कर सरसों की फसल के हुये नुकसान का लिया जायजा
मुरैना /मुरैना जिले के सबलगढ़ विकासखण्ड के लगभग 12 गांवों में 9 जनवरी को ओला गिरने से सरसों की फसल में बहुत नुकसान हुआ है। इसको प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने बुधवार को लगभग 6 गांवों का भ्रमण कर खेत-खेत पर पहुंचकर हुये नुकसान का जायजा लिया। मंत्री कंषाना ने किसानों को आश्वस्त किया कि ओले से हुये नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी। किसान चिंतत न हो, सर्वे के लिये हल्का वार टीम जिला प्रशासन ने गठित कर दी है। भ्रमण के समय जिला पंचायत के उपाध्यक्ष बनवारी लाल धाकड़, समाजसेवी बनवारी लाल शुक्ला, डॉ. मनु शर्मा, जनपद सदस्य कैलारस राहुल धाकड़, एसडीएम सबलगढ़ वीरेन्द्र कटारे, गणमान्य नागरिक श्री बृजकिशोर डंडोतिया, संजय शर्मा, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री पीसी पटेल, सबलगढ़ तहसीलदार भारतेन्दु यादव सहित विभिन्न पंचायतों के सरपंच, पटवारी एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
कृषि मंत्री कंषाना सर्वप्रथम ग्राम पंचायत सिमरोदा किरार पहुंचे, जहां उन्होंने गयेराम के खेत में सरसों की फसल का अवलोकन किया, जो ओले से शत-प्रतिशत नष्ट हुई थी। मंत्री कंषाना ने किसान को आश्वस्त किया कि हिम्मत न हारें, इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है, नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी। पटवारियों को तैनात कर दिया गया है, जो खेत पर पहुंचकर सर्वे कार्य कर रहें है, जो नुकसान हुआ है, उसका एक-एक पाई प्रदेश सरकार देगी।
कृषि मंत्री कंषाना ग्राम जलालगढ़ पहुंचे, उन्होंने सरसों की फसल में हुये नुकसान का जायजा लिया। मंत्री ग्राम सालई में रामसिंह और रामवीर जादौन के खेत पर पहुंचे, जहां उन्होंने सरसों के खेत में हुये नुकसान का अवलोकन किया। एसडीएम को मौके पर निर्देश दिये कि टीम बारिकी से सर्वे करें, किसान को नुकसान की भरपाई तत्काल की जाये।
कृषि मंत्री कंषाना ग्राम सलमपुर पहुंचे, जहां उन्होंने द्वारिका के खेत पर पहुंचकर सरसों का अवलोकन किया। वहीं उन्होंने ग्राम सिमरोदा में टीकाराम के खेत पर पहुंचकर सरसों की फसल का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है, नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के सब इंजीनियर पीयुष अतुलकर की शिकायत की, कि अधिक मात्रा में बिजली के बिल दिये जा रहे है, इनका मुख्यालय रामपुरकलां है। बिल न भरने पर ग्रामीणों को बार-बार परेशान करते है। उनका रामपुरकलां से तत्काल स्थानान्तरण किया जाये। मंत्री श्री कंषाना ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता से लिया और उन्हें आश्वस्त किया कि अतुलकर का स्थानान्तरण शीघ्र करा दिया जायेगा।
मंत्री कंषाना का एमपी एडिबल आयल एंड फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया स्वागत
प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना का एमपी एडिबल आयल एंड फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने स्वागत किया। इस अवसर पर निवास बंसल, अजय बंसल, श्याम गोयल, नारायणहरी गुप्त,ा समनोज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, पुलकित खेड़ा, लोकेंद्र पराशर, पुष्पेन्द्र परासर, सोनेरम मुद्ग़ल, नीरज बंसल, जगदीश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सुधीर गोयल, प्रमोद मोदी, राहुल भैयाजी, दीपू गर्ग, विवेक बिन्दल, चमन बंसल और रीतेस बंसल मौजूद थे।
No comments