रघुवंशी परिवार ने जनसेवा कर मनाई माँ की चतुर्थ पुण्यतिथि शिवपुरी। माँ की ममता व आशीर्वाद जनसेवा के लिए काफी प्रेरणादायी होता है। माँ की ...
रघुवंशी परिवार ने जनसेवा कर मनाई माँ की चतुर्थ पुण्यतिथि
शिवपुरी। माँ की ममता व आशीर्वाद जनसेवा के लिए काफी प्रेरणादायी होता है। माँ की याद और उनके पदचिन्हों पर चलते हुए रघुवंशी परिवार ने अपनी माँ स्व. श्रीमती हीरा रघुवंशी की चतुर्थ पुण्यतिथि जनसेवा कर मनाई । उनके पुत्रों हरेन्द्र सिंह रघुवंशी, सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, वीरेन्द सिंह रघुवंशी, गजेन्द्र सिंह रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी, जितेन्द्र सिंह रघुवंशी (जीतू )एवं समस्त परिजनों ने रविवार को माँ को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए याद किया और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसी कड़ी में उन्होंने 8 बजे बाणगंगा छत्री मंदिर रोड पर खीर वितरण, 9:30 बजे माधवचौक चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर भोजन वितरण, गर्म वस्त्र, कम्बल वितरण, 11 बजे कल्याणी धर्मशाला पर मरीजों के अटेंडरों के लिए भोजन वितरण, दोपहर 2 बजे शंकर कॉलोनी, राजेश्वरी रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रघुवंशी परिवार सहित समस्त लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया। रक्तदान करने वालों में जितेन्द्र सिंह रघुवंशी (जीतू), सन्दीप गुप्ता ( नगरिया), अरविंद ओझा, अभय चौहान, शुभम गर्ग ( मामा ), राजेन्द्र तोमर, वंदना गुप्ता, शुभम सेन, आदित्य वर्मा, सोनू कुशवाह आदि शामिल हैं। वहीं सहयोगजनों में श्रीमती भगवती रघुवंशी, जगदीश धाकड़, संजीव पाठक (बंटी महाराज), हिमांशु अग्रवाल, टिंकल झा, कैलाश धाकड़, कान्हा तिवारी, राहुल वर्मा, सागर सोनी, गोपाल, बबलेश बाथम आदि लोग थे।
No comments