Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जरूरतमंदो को कंबल, गर्म एवं ऊनी वस्त्र का वितरण

मार का टपरा में दी पीएम जनमन योजना की जानकारी जरूरतमंदो को कंबल, गर्म एवं ऊनी वस्त्र का वितरण श्योपुर/कलेक्टर  संजय कुमार ने आदिवासी विकासखण...


मार का टपरा में दी पीएम जनमन योजना की जानकारी

जरूरतमंदो को कंबल, गर्म एवं ऊनी वस्त्र का वितरण










श्योपुर/कलेक्टर  संजय कुमार ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल की ग्राम पंचायत हीरापुर के ग्राम मार का टपरा सहराने में आयोजित चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को पीएम जनमन योजना की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि उक्त योजना के माध्यम से सभी सहरिया परिवारों को उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं में शत प्रतिशत लाभ प्रदान करना सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख रूपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसी के साथ पीएम जनमन योजना अंतर्गत सहरिया बाहुल्य ग्रामों में सडक, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण आहार आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास सुनिश्चित किये जा रहे है। इस अवसर पर तहसीलदार  रवीश भदौरिया, सीईओ जनपद श्री अभिषेक त्रिवेदी, डीपीएम एनआरएलएम  सोहनकृष्ण मुदगल उपस्थित रहें। इस अवसर पर ग्रामीणों को कंबल, गर्म एवं ऊनी वस्त्र तथा चरण पादुकाओं का वितरण भी किया गया। 

कलेक्टर  संजय कुमार ने पंचायत सचिव को निर्देश दिये कि पंचायत अंतर्गत संबल योजना, आयुष्मान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा खाद्यान पात्रता पर्ची का लाभ सभी पात्र परिवारो को सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने कहा कि सात दिन बाद फिर से इसी ग्राम में फॉलोअप शिविर लगाया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने श्रीमती जानकी आदिवासी, श्रीमती कैलाशी आदिवासी एवं श्रीमती रामश्री को पेंशन एवं आवास योजना में लाभ दिये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही श्रीमती बर्फी आदिवासी तथा श्रीमती बबिता आदिवासी को पेंशन एवं अत्येष्टि सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिये।

कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा इस अवसर पर सुदान अभियान के तहत सभी ग्रामीणों को कंबल एवं गर्म तथा ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया, साथ ही जरूरतमंदो को चरण पादुकाएं (चप्पल) प्रदाय की गई। 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles