कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड बमोरी के स्कूल एवं अस्पताल का किया औचक निरीक्षण गुना /कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा आज बमोरी विकास खण्ड के...
कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड बमोरी के स्कूल एवं अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
गुना /कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा आज बमोरी विकास खण्ड के भ्रमण के दौरान सिमरोद विद्यालय, सीएम राइज बमोरी, कस्तूरबा गांधी छात्रावास बमोरी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बमोरी का औचक निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर बैंस द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बमोरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लेबर रूम का निरीक्षण किया। इसी प्रकार उन्होंने मरीजों को प्रोटोकॉल अनुसार रैफर व भर्ती करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्टोर इंचार्ज के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने तथा दवाईयां एक्सपायर न हो, इसके लिए सुदृढ़ व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। एनआरसी के निरीक्षण के दौरान 09 बच्चे आज ही भर्ती होना बताया गया, जिसके संबंध में फीडिंग डेमोस्टेटर श्रीमति दीपमाला कश्यप को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार सीएम राइज विद्यालय बमोरी के निरीक्षण के दौरान विद्यालय को आवंटित की जाने वाली भूमि के संबंध में उपस्थित तहसीलदार एवं प्राचार्य सीएम राइज श्री मनोज खंगार से जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात कस्तूरबा गांधी छात्रावास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षिका श्रीमति अनिता निगम से स्टाक पंजी के अवलोकन कराने के निर्देश दिये, परंतु स्टाक पंजी उपलब्ध न होने पर कल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अनुपयोगी कूलर रखें हैं, उन्हें तत्काल राइट-अप कराये जाने की कार्यवाही की जावे। इस दौरान गुणवत्तायुक्त सेवा देने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर लेबर एसेसमेंट की तैयारी के संबंध में निर्देशित किया गया।
आज निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर, तहसीलदार बमोरी गजेन्द्र सिंह, प्रभारी बीएमओ बमोरी डॉ. लक्ष्मी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments