Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलश यात्रा के साथ श्री राम अति महायज्ञ एवं नव दिवसीय श्री राम कथा प्रारंभ

  कलश यात्रा के साथ श्री राम अति महायज्ञ एवं नव दिवसीय श्री राम कथा प्रारंभ जुगैल में यहां होने जा रहा हैं 9 दिवसीय श्री राम कथा, वाराणसी के...

 कलश यात्रा के साथ श्री राम अति महायज्ञ एवं नव दिवसीय श्री राम कथा प्रारंभ

जुगैल में यहां होने जा रहा हैं 9 दिवसीय श्री राम कथा, वाराणसी के आचार्य करेंगे कथा वाचन

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा


जुगैल सोनभद्र. जुगैल क्षेत्र के ग्राम सभा भरहरी में श्री रामचरितमानस नवान्हपारायण श्री राम अति महायज्ञ एवं नवदिवसीय संगीत मय श्री राम कथा कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। प्रातः 8:00 बजे से कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। इस कलश यात्रा के नेतृत्व कर रहे वाराणसी के संत पधारें कथा व्यास रामानुज  महाराज मौजूद रहें। श्री रामानुज दास जी महाराज ने बताया कि यह यज्ञ कई वर्षों से निरन्तर आयोजित कि जा रही है। यह यज्ञ जग कल्याण के लिए आयोजित किया जाता है और इस वर्ष तो पुरे देश में उत्साह का माहौल है।

 कलश यात्रा में महिलाओं बच्चों बुजुर्गों ग्राम वासियों का उत्साह देखते ही बनता था ।

ढोल नगाड़े एवं डीजे की धुन पर श्री सीताराम नाम संकीर्तन करते हुए  कलश यात्रा में चल रहे लोगों पर जैसे भक्ति का भाव सहज ही यात्रा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित कर रहा था।

 श्री वैष्णव दास जी महराज ने श्री रामचरितमानस की महिमा संत, प्रयाग की महिमा का विस्तृत व्याख्या कर भक्ति रस में डूबने पर विवश कर दिया है।

  जहां  ग्रामवासीयों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात परिश्रम  से लगे हुए हैं वहीं भक्तों की टोली यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर हर हर महादेव के उद्घोष से  पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो रहा है।

प्रभू श्रीराम जी का भव्य मंदिर जो निर्माण हो गया है। यह यज्ञ समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित की जाती है। जिससे यज्ञ का महत्व और बढ़ जाता है। इस आयोजन में यज्ञाचार्य दिनेश पाठक, दिवाकर मिश्रा ,अरविंद तिवारी,राजेश तिवारी, दीपक पांडे, भोलेनाथ मिश्रा, फूल कुमार मिश्रा, सुदामा शुक्ला, दरोगा पाठक, धन्नु मिश्रा,यजमान नागेंद्र सिंह, दादे लाल सिंह, चंद्रभान सिंह, राघवेंद्र पाठक, कामेश्वर पाठक, ग्राम प्रधान राम अवतार सिंह, लल्लू पाठक, दिलीप पाठक,अरविंद मिश्रा ,प्रमोद महाजन,रामनरेश पाठक प्रिंसिपल,नरेंद्र पाठक सामाजिक कार्यकर्ता व महिला पुरुष सभी लोग मौजूद थे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles