Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सहरिया परिवारों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलें-कलेक्टर

सहरिया परिवारों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलें-कलेक्टर रात्रि चौपाल के माध्यम से दी पीएम जनमन योजना की जानकारी निचलीखोरी एवं कालीतलाई मे...


सहरिया परिवारों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलें-कलेक्टर














रात्रि चौपाल के माध्यम से दी पीएम जनमन योजना की जानकारी

निचलीखोरी एवं कालीतलाई में जरूरतमंदो को कंबल का वितरण

श्योपुर/कलेक्टर  संजय कुमार ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल के सघन वन क्षेत्र स्थित ग्राम निचलीखोरी तथा श्योपुर तहसील के ग्राम कालीतलाई में पीएम जनमन योजना के तहत आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान कहा कि सहरिया परिवारों को उनकी पात्रता के अनुसार सभी योजनाओं में शत प्रतिशत लाभ प्रदान किया जायें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख रूपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसी के साथ पीएम जनमन योजना अंतर्गत सहरिया बाहुल्य ग्रामों में सडक, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण आहार आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास सुनिश्चित किये जा रहे है। इस अवसर पर ग्राम निचलीखोरी में एसडीएम कराहल  उदयवीर सिंह सिकरवार, तहसीलदार रवीश भदौरिया, सीईओ जनपद  अभिषेक त्रिवेदी, सीडीपीओ  नितिन मित्तल, बीईओ श्री एसपी भार्गव सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। श्योपुर तहसील के ग्राम कालीतलाई में प्रभारी एसडीएम  संजय जैन, तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल उपस्थित रहें। 

कलेक्टर  संजय कुमार ग्राम निचलीखोरी में ग्रामीणों की मांग पर सीईओ जनपद को निर्देश दिये कि आदिवासी समुदाय के लिए बंगला (चौपाल) का निर्माण कराया जायें तथा मुख्य सडक से ग्राम तक सडक निर्माण का कार्य पूर्ण कराया जायें। इसी प्रकार आदिवासी विकास परियोजना से स्वीकृत डैम का निर्माण कार्य भी शुरू कराया जायें। इस दौरान ग्राम निचलीखोरी एवं कालीतलाई में ग्रामीणों से चर्चा कर राशन वितरण, पोषण आहार अनुदान राशि, स्कूलो में पढाई एवं आंगनबाडी केन्द्रों तथा स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में समीक्षा की गई। उन्होंने भूमि संबंधी मामलो में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अधिकारो के माध्यम से आदिवासी समुदाय के हितो का संरक्षण किया जायें। 

इस अवसर पर दोनो ग्रामों में महिला एवं पुरूषों को कंबल का वितरण किया गया तथा बच्चों को बिस्किट एवं टाफी प्रदान की गई।  

अग्नि दुर्घटना के पीडित परिवार को दी मदद

कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्राम कालीतलाई में अग्नि दुर्घटना के पीडित श्री धर्मी आदिवासी के परिवार को गृहस्थी का सामान प्रदान करते हुए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा श्री धर्मी आदिवासी की पत्नि श्रीमती मचला आदिवासी को गेहूं, आटा, दाल एवं अन्य खाने-पीने का सामान दिया गया तथा कंबल प्रदान किये गये। उल्लेखनीय है कि गत शनिवार की सुबह श्री धर्मी आदिवासी की झोपडी में आग लग जाने से घर गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया था। रात्रि चौपाल में पहुंचे कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा पीडित परिवार को मौके पर ही 11 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई, जिसमें आरबीसी के तहत झोपडी जलने की मुआवजा राशि 6 हजार रूपये तथा घर गृहस्थी के सामान के लिए 5 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।  


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles