खोड़ के जंगल से माफिया ने काटे महुआ के पेड़ मुखबिर को धमकी देते माफिया का ऑडियो वायरल, कोलारस क्षेत्र में पकड़वा दिया था महुआ की लकड़ी से भरा...
खोड़ के जंगल से माफिया ने काटे महुआ के पेड़
मुखबिर को धमकी देते माफिया का ऑडियो वायरल, कोलारस क्षेत्र में पकड़वा दिया था महुआ की लकड़ी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली
शिवपुरी / जिले के करैरा वन परिक्षेत्र में खोड़ चौकी के बपावली गांव के पास रेंज क्षेत्र से लगातार महुआ के पेड़ों की कटाई जारी है। जंगल से माफियाओं द्वारा काटे गए महुआ के पेड़ों का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि रेंजर इन कटे हुए पेड़ों को खाते की जमीन और रेंज की जमीन से भी कटना बताया गया है।
बता दें कि खोड़ क्षेत्र से महुआ की लकड़ी से भरकर निकला हुआ एक ट्रैक्टर-ट्रॉली कोलारस थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव से कोलारस रेंज के वनकर्मियों द्वारा जप्त किया गया था। यह ट्रैक्टर-ट्रॉली खोड़ रेंज क्षेत्र से महुआ की लकड़ी भरकर निकला था। इस मामले में करैरा वन परिक्षेत्र के रेंजर अनुराग तिवारी का कहना है कि यह कार्यवाही उन्हीं के द्वारा दी गई सूचना के बाद हुई है। बताया गया है कि माफिया द्वारा मिलीभगत कर खोड़ वन क्षेत्र से एक सैकड़ा से अधिक पेड़ों को काटा जा चुका है इसके बावजूद वन अमले द्वारा अवैध रूप से काटे जा रहे महुआ के पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने में नाकामयाब हुआ हैं।
माफिया का धमकाते का हुआ ऑडियो वायरल -
बता दें कि एक रोज पूर्व कोलारस क्षेत्र धर्मपुरा गांव के पास से वन अमले ने एक अवैध रूप महुआ की लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की जप्ती की कार्यवाही की है। जप्ती के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली की मुखबिरी कर पकड़वाने बाले राजदीप और पेड़ों को कटवाकर उनका परिवहन करवाने वाले गोलू दाऊ के नाम के माफिया एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। ऑडियों में माफिया द्वारा राजदीप से ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़वाने की धमकी देते हुए खुल्ला दुश्मनी मोल लेने की बात कह रहा है। वहीं राजदीप द्वारा उनके द्वारा लगातार जंगल से महुआ के पेड़ काटे जाने की बात कही जा रही है। इससे साफ़ स्पष्ट होता है कि खोड़ के जंगल से लगातार पेड़ों की कटाई जारी है।
इनका है कहना -
करैरा वन परिक्षेत्र के रेंजर अनुराग तिवारी का कहना है कि महुआ के पेड़ों की कटाई का एक वीडियो उन्हें भी मिला है लेकिन उसमे से अधिकतर पेड़ खाते की जमीन से काटे गए हैं रेंज क्षेत्र से 10 से 15 महुआ के पेड़ों को ही काटा गया है जिसकी जांच उनके द्वारा की जा रही है।
No comments