उड़नदस्ता दल ने जौरा, कैलारस में मिल्क चिलिंग सेन्टर पर की कार्यवाही मुरैना /आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा गठित उड़नद...
उड़नदस्ता दल ने जौरा, कैलारस में मिल्क चिलिंग सेन्टर पर की कार्यवाही
मुरैना /आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा गठित उड़नदस्ता दल ने मुरैना जिले के कैलारस स्थित मिल्क चिलिंग सेन्टर पर कार्यवाही की। उड़नदस्ता दल की सूचना मिलने पर जौरा, कैलारस के अधिकांश चिलर सेन्टर, डेयरियां बंद मिली।
जानकारी के अनुसार कैलारस स्थित मिल्क चिलिंग सेन्टर पर कार्यवाही कर दूध के नमूने लिये। जिसमें श्री श्याम डेयरी रिझोनी रोड़ कैलारस प्रोपराइटर कन्हैया पाठक के यहां से मिश्रित दूध, जगदम्बा डेयरी एमएस रोड़ कैलारस प्रोपराइटर मेघ सिंह के यहां से मिश्रित दूध और भूमिया बाबा डेयरी एमएस रोड़ कैलारस प्रोपराइटर दीवान सिंह राठौर के यहां से भी मिश्रित दूध के नमूने लिये। कार्यवाही दल में लोकेन्द्र सिंह, अवनीश गुप्ता, महेन्द्र सिंह सिरोहिया एवं श्रीमती निरूपमा शर्मा मौजूद थीं।
No comments