Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

शहर की ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये अधिकारी प्लानिंग के साथ कार्य करें : कलेक्टर

शहर की ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये अधिकारी प्लानिंग के साथ कार्य करें - कलेक्टर  टोल प्लाजा पर वाहन निकलने के लिये लेन की मार्किंग क...


शहर की ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये अधिकारी प्लानिंग के साथ कार्य करें - कलेक्टर 



टोल प्लाजा पर वाहन निकलने के लिये लेन की मार्किंग करायें 

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न 

मुरैना /कलेक्टर  अंकित अस्थाना ने कहा है, कि शहर की ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये अधिकारी योजना बनाकर कार्य करें, ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो। यह निर्देश उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में शुक्रवार को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, आयुक्त नगर निगम श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, एनएचआई के प्रतिनिधि, बस ऑपरेटर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

कलेक्टर  अंकित अस्थाना ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिये कि शहर में लगने वाले चाय, नाश्ता ठेलों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट करायें, वहां पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध रहें। जो शहर में हाईमास्क लगे है, उन्हें सही जगह पर शिफ्टिंग भी करायें। उन्होंने कहा कि शुक्ला भोजनालय वाले रोड़ पर डीपी एवं पोल लगे हुये है, किस मद में कितना रूपया है, इसके लिये प्लानिंग करके अगली टीएल बैठक में नगर निगम दें। उन्होंने कहा कि अम्बाह बायपास रोड़ के मोड़ को बड़ा बनाये, ताकि वाहनों के आवागमन में समस्या न हो। इसके लिये मिट्टी, मुरम डलवायें, ताकि सड़क पर वाहन चालक को असुविधा न हो। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि ड्राइवरों को प्रशिक्षण दिलवायें, ताकि एक्सीडेंट में कहीं परेशानी आती है, तो तत्काल क्या उपाय उन्हें करना चाहिये। पीडब्लयूडी को निर्देश दिये कि रिफ्लेक्टर एवं माइल स्टोन के बीच में बड़े पत्थर लगवायें, ताकि कोहरा आदि में ड्राइवर को रास्ता देखने में समस्या न हो। उन्होंने ट्राफिक प्रभारी को निर्देश दिये कि सड़क पर ब्लैक स्पॉट जहां-जहां है, वहां रम्बल स्ट्रिप लगवायें, ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके। कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिये कि 19 जनवरी को गौसंवर्धन की बैठक पशुपालन विभाग के सहयोग से करवाई जाये, जिसमें गौसंवर्धन बोर्ड के बिन्दुओं को शामिल किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि बस स्टेण्ड के प्रवेश एवं निकास बिन्दु पर पेचवर्क करायें। उन्होंने कहा कि पेसेंजर व्हीकल की एक लेन जारी रहे, जिन स्कूलों में छोटी वेन चल रही है, उनकी लिस्टिंग करायें। 

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सर्वप्रथम टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति अक्सर क्यों रहती है, इसके लिये कलेक्टर ने निर्देश दिये कि टोल प्लाजा पर लेनवार मार्किंग करायें, इसमें ट्रकों के लिये अलग, छोटे व्हीकल के लिये अलग और स्कूल बसों के लिये अलग एवं एम्बूलेंस, टूव्हीलर के लिये अलग लेन बनाकर मार्किंग करायें। इसके लिये आरटीओ, एनएचआई प्लानिंग के साथ कार्य करें। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, पुलिस और शिक्षा विभाग मिलकर शहर में संचालित स्कूल बसों की निगरानी करें, अवैध चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने में कोताई न बरतें। यह कार्यवाही निरंतर होनी चाहिये।  


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles