Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

भीषण ठंड को देखते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ग्राम ने अबसहाय, गरीब व जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया

  भीषण ठंड को देखते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ग्राम ने अबसहाय, गरीब व जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा  कोन...

 भीषण ठंड को देखते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ग्राम ने अबसहाय, गरीब व जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा 







कोन सोनभद्र/यूपी पुलिस के अमानवीय चेहरों के तो कई मामले आपने देखे होंगे, लेकिन सोनभद्र कोन में पुलिस की जिंदादिली दिखी। जिसमें पुलिस गरीब और बेसहारा लोगों के लिए मददगार बन कर सामने आई है। खास बात ये है कि कोन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत संयुक्त टीम पुलिसकर्मियों व चिकित्सा अधिकारी जे 0पी 0 सिंह, विजय नारायण, संयुक्त टीम द्वारा चिकित्सीय परीक्षण कराकर दवा वितरण करते हुए ये जिंदादिली उस वक्त सरकार और जिला प्रशासन पर भारी पड़ रही है। जब सरकार और जिला प्रशासन इस हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में अभी कंबल खरीदने की जुगाड़ तुगाड़ कर रही है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सामना कर रहे पटरियों पर सो रहे पुरुषों, वृद्धजनों महिला, वृद्धजनों, आति वृद्धि, गरीबों को पुलिस ने कंबल बांटकर अपनी जिंदादिली का परिचय दिया। खास बात यह है कि पुलिस ने ये कंबल अपनी तनख्वाह के पैसों से बांटे हैं।

दरअसल, शीतलहर के चलते तमाम ऐसे लोग हैं, जिनके पास सर्दी को दूर करने के इंतजाम नहीं थे इसे देखकर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, (मुख्या०)सोनभद्र क्षेत्राधिकारी ओबरा के सीओ ने अपनी टीम के साथ फैसला किया कि वह गरीबों की मदद के लिए आगे आएंगे।

इसी के चलते उन्होंने कोन बाजार थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत और चिकित्साअधिकारी के साथ अपनी तनख्वाह से चंदा करके पैसा इकट्ठा किया और सड़क के किनारे रहने वाले गरीब लोगों को उनकी मदद के लिए उनके रहने वाले स्थानों पर मौके पर जाकर उन्हें कंबल वितरित किए। जो भी पालीथीन या फटे पुराने गुदड़े में लिपटा दिखा पुलिस ने उसे कंबल से ढक दिया। पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles