Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

पाइप्ड नेचुरल गैस (पी.एन.जी) जागरूकता अभियान का शुभारंभ

  पाइप्ड नेचुरल गैस (पी.एन.जी) जागरूकता अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा रॉबर्...

 पाइप्ड नेचुरल गैस (पी.एन.जी) जागरूकता अभियान का शुभारंभ

जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा

रॉबर्ट्सगंज/सोनभद्र।



रॉबर्ट्सगंज में गेल गैस लिमिटेड द्वारा पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) जागरूकता अभियान जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज रामलीला मैदान, शुभारंभ किया। गेल गैस लिमिटेड महारत्न गेल (इंडिया) लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और इसे मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों में सिटी गैस वितरण परियोजना को लागू करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पी.एन.जी.आर.बी.) द्वारा अधिकृत किया गया है। यह कार्यक्रम रॉबर्ट्सगंज में पाइप्ड नेचुरल गैस की शुरुआत के लिए आधारशिला के रूप में चिह्नित किया गया। पाइप्ड नेचुरल गैस (पी.एन.जी) नए युग का ईंधन है जिसकी आपूर्ति घरों, वाणिज्यिक इकाइयों और उद्योगों को पाइपलाइनों के माध्यम से की जाती है। पी.एन.जी एक पर्यावरण अनुकूल ईंधन है जो अन्य ईंधनों की तुलना में स्मार्ट, सुरक्षित, कुशल और अधिक किफायती है। पी.एन.जी. आर.बी. के माध्यम से भारत सरकार ने वर्तमान में 95ः आबादी और 88ः क्षेत्र को कवर करने वाली शहरी गैस वितरण परियोजना को लागू करने के लिए देश भर में कई संस्थाओं को अधिकृत किया है। सिटी गैस परियोजना के सफल कार्यान्वयन से भारत के ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी 6ः से बढ़ाकर 15ः करने के सरकार के मिशन को समर्थन मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रारंभ होने पर नागरिकों को सिलेंडर बुकिंग का झंझट, सिलेंडर खत्म होने की चिंता से मुक्त अनुभव के लिए स्मार्ट ईंधन अपनाने का आग्रह किया, गेल गैस लिमिटेड के प्रभारी अधिकारी ने पीएनजी कनेक्शन के सुरक्षा पहलुओंएवं कनेक्शन प्राप्त करने के लिए विभिन्न योजनाओं और पंजीकरण प्रक्रिया को साझा किया। प्राकृतिक गैस हवा से हल्की होती है जो तेजी से विलीन हो जाती है  और इसे एक सुरक्षित ईंधन बनाती है। रॉबर्ट्सगंज के निवासी क्षेत्र में गेल गैस लिमिटेड द्वारा आयोजित पंजीकरण शिविरों के माध्यम से पीएनजी कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री सुभाष चन्द्र यादव, तहसीलदार राबर्ट्सगंज श्री सुनील कुमार, गेल गैस लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles