Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नामांतरण एवं बटवारा के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लायें- कलेक्टर

नामांतरण एवं बटवारा के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लायें- कलेक्टर एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार में सक्रियतापूर्वक करें कार्य राजस्व अ...


नामांतरण एवं बटवारा के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लायें- कलेक्टर





एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार में सक्रियतापूर्वक करें कार्य

राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

दतिया  / कलेक्टर संदीप माकिन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर माकिन ने कहा कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, के कार्यों में गति लाएं। उन्होंने कहा कि नामांतरण एवं बटवारा के प्रकरणों के लिए पटवारी के कार्यों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने तहसीलदार से कहा कि नामांतरण एवं बटवारा के राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए पटवारी पर नियंत्रण रखें, नियमानुसार कार्य नहीं करने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।  इस दिशा में कार्य प्रणाली में सुधार लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार फील्ड में सक्रियतापूर्वक कार्य करें। एसडीएम एवं तहसलीदार उनके कार्यों की समीक्षा करें। 

कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत राजस्व प्रकरणों से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करते हुए जनसामान्य को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण जिनमें दुर्घटना जोन, जहां अतिक्रमण की वजह से दुर्घटना की संभावना हो एवं ट्रैफिक की समस्या आ रही हो ऐसे स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र, अविवादित खाता विभाजन न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण, ई-कोर्ट, डिजिटल हस्ताक्षर, शालाओं की मरम्मत, मानिटरिंग सेल की बैठक, मानवाधिकार आयोग, सीजीएमएससी, वन अधिकार पट्टा, अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि के कारण हुई फसल क्षति, अविवादित नामांतरण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। 

इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर आर. बी सिडोरकर, भूमिजा सक्सेना, एसडीएम सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles