निराश्रित गौवंश का उपचार करने के लिये चिकित्सा अधिकारी निगम के अंतर्गत किये तैनात मुरैना /प्रशासनिक कार्यसुविधा की दृष्टि से पशुपालन एवं ...
निराश्रित गौवंश का उपचार करने के लिये चिकित्सा अधिकारी निगम के अंतर्गत किये तैनात
मुरैना /प्रशासनिक कार्यसुविधा की दृष्टि से पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ. आर.पी.एस. भदौरिया ने बेसहारा, निराश्रित गौवंश के उपचार के लिये डॉक्टरों के ड्यूटी आदेश निगम के अंतर्गत जारी किये है।
उपसंचालक डॉ. आर.पी.एस. भदौरिया ने बताया कि निराश्रित गौवंश को एक्सीडेंट एवं अन्य दुर्घटनाओं को देखते हुये वार्ड क्रमांक वार पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रवार एवं वार्डवार ड्यूटी लगाई गई है, जो निराश्रित गौवंश पशुओं का उपचार प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।
जानकारी के अनुसार नगर निगम के वार्ड क्रमांक 1,2,20,21,23,24 के लिये मुड़ियाखेरा से पशु चिकित्सक डॉ. आरएम स्वामी का मोबाइल नंबर 9826212995 है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री सुधीर अग्निहोत्री मोबाइल नंबर 96440771217 संपर्क के लिये रहेगा। वार्ड क्रमांक 2,17,18,19 के लिये बड़ोखर केन्द्र से पशु चिकित्सक डॉ. आरएम स्वामी का मोबाइल नंबर 9826212995 है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री मिठ्ठनलाल खरे मोबाइल नंबर 9926486576 संपर्क के लिये रहेगा। वार्ड क्रमांक 15,16 के लिये पॉली क्लीनिक मुरैना से पशु चिकित्सक डॉ. राजेश सिकरवार का मोबाइल नंबर 6266846256 है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री श्यामसुदंर डंडोतिया मोबाइल नंबर 9753852957 संपर्क के लिये रहेगा। वार्ड क्रमांक 30,31,32,33,34 के लिये कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र मुरैना के पशु चिकित्सक डॉ. आरपी शर्मा का मोबाइल नंबर 8770467205 है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री राजकुमार आर्य मोबाइल नंबर 7247239169 संपर्क के लिये रहेगा। वार्ड क्रमांक 35,36,42,44,,45 के लिये कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र मुरैना के पशु चिकित्सक डॉ. आरपी शर्मा का मोबाइल नंबर 8770467205 है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री लाल सिंह सेंगर मोबाइल नंबर 7828340690 संपर्क के लिये रहेगा। वार्ड क्रमांक 6,7,8,9,10 के लिये कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र मुरैना के पशु चिकित्सक डॉ. प्रमोद शर्मा का मोबाइल नंबर 9993693942 है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री सतीश कुमार जगन मोबाइल नंबर 8889166588 संपर्क के लिये रहेगा। वार्ड क्रमांक 11,12,14,29 के लिये कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र मुरैना के पशु चिकित्सक डॉ. राजेश सिकरवार का मोबाइल नंबर 6266846256 है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री अजीत यादव मोबाइल नंबर 8770647493 संपर्क के लिये रहेगा। वार्ड क्रमांक 22,41,43,46,47 के लिये कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र मुरैना के पशु चिकित्सक डॉ. आरपी शर्मा का मोबाइल नंबर 8770467205 है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री महेश यादव मोबाइल नंबर 9301321746 संपर्क के लिये रहेगा। वार्ड क्रमांक 4,5,28 के लिये कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र मुरैना के पशु चिकित्सक डॉ. आरएम स्वामी का मोबाइल नंबर 9826212995 है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री सरगन लाल माहौर मोबाइल नंबर 9826731644 संपर्क के लिये रहेगा। वार्ड क्रमांक 25,26 के लिये कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र मुरैना के पशु चिकित्सक डॉ. प्रमोद शर्मा का मोबाइल नंबर 9993693942 है। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री हेमराज सिंह टैगोर मोबाइल नंबर 9617644310 संपर्क के लिये रहेगा।
उपसंचालक डॉ. भदौरिया ने बताया कि समस्त पशु चिकित्सक एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र की निराश्रित गौवंशों के उपचार के लिये सूचना प्राप्त होने पर तुरंत उपचार की व्यवस्था करेंगे। कार्यवाही से पशुपालन एवं डेयरी विभाग को फोटोग्राफ सहित अवगत करायेंगे।
No comments