Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में आये आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

  कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में आये आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश, दिव्‍यांग श्रीमति कपूरीबाई को म...

 कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में आये आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश,





दिव्‍यांग श्रीमति कपूरीबाई को मौके पर ही प्रदान की गयी बैसाखी..

गुना /कलेक्टर  अमनवीर सिंह बैंस द्वारा कलेक्‍ट्रेट जनसुनवाई कक्ष में सुबह 11 बजे से जनसुनवाई में आये आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए।

आज जनसुनवाई में अपनी समस्या को लेकर आये आवेदकों के लिए जो व्यवस्था प्रारंभ की गयी हैं,  जिसके तहत सर्वप्रथम आवेदकों का पंजीयन कराया गया, इसके बाद आवेदक सम्बंधित विभाग प्रमुख के पास पहुंचे। विभाग/कार्यालय प्रमुख ने आवेदक की समस्‍या को गंभीरतापूर्वक सुनकर आवेदन पर अपनी अनुशंसा टीप लिखी गई, इसके बाद बारी-बारी से आवेदक कलेक्टर के पास पहुंचें। कलेक्टर द्वारा निराकरण की टीप सहित आवेदकों को शिकायत के निराकरण की वस्तुस्थिति से अवगत कराया जावेगा। इस दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए कि हर मंगलवार को जनसुनवाई प्रारंभ होने से आधे घंटे पहले चिन्हित अधिकारियों को उपस्थित होना होगा, जिसमें विगत आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की जावेगी।

आज जनसुनवाई के दौरान चलने में असमर्थ दिव्‍यांग श्रीमति कपूरीबाई पत्नि श्री लच्‍छीराम निवासी बजरंगगढ़ गुना द्वारा कलेक्‍टर के समक्ष आवेदन प्रस्‍तुत कर बैसाखी प्रदान करने की मांग की गयी, जिस पर कलेक्‍टर द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए श्रीमति कपूरीबाई को पात्रतानुसार मौके पर ही उप संचालक सामाजिक न्याय के माध्यम से बैसाखी प्रदान की गयी।

आज आयोजित जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  प्रथम कौशिक तथा अपर कलेक्टर  मुकेश कुमार शर्मा सहित समस्‍त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles