कलाकारों द्वारा श्रीपाद सखाराम भांड को भावभीनी श्रद्धांजलि ग्वालियर /नगर के कलाकारों ने आज अपरान्ह तानसेन कला विथिका में रंग शिल्प समिति...
कलाकारों द्वारा श्रीपाद सखाराम भांड को भावभीनी श्रद्धांजलि
ग्वालियर /नगर के कलाकारों ने आज अपरान्ह तानसेन कला विथिका में रंग शिल्प समिति ग्वालियर के सम्माननीय मार्गदर्शी कलाकार स्वर्गीय श्रीपाद मुकुंद सखाराम भांड को शोक सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कलाकारों ने कला दृष्टि और कला शिक्षण में की गई सेवाओं का विस्तार से उल्लेख किया। कलाकारों ने साथ ही उनके पिताश्री का भी स्मरण किया।स्वाधीनता संग्राम दौरान उनके पिता द्वारा बनाई एक पेंटिंग के कारण अंग्रेजों ने उनके पिता को जेल में डाल दिया था । ज्ञातव्य है कि भांड परिवार ने ग्वालियर नगर में फाईन आर्ट की प्रथम शिक्षण संस्था प्रारंभ की थी। शासकीय फाइन आर्ट कॉलेज खुलने के बाद भी श्री मुकुंद सखाराम भांड अपने पिता के इस कार्य को निरंतर आगे बढ़ाते रहे। ग्वालियर कला क्षेत्र में उनके व उनके परिवार के योगदान को सदा स्मरण करेगा।
शोक सभा में नगर के कलाकार सर्वश्री मनोहर खोखले, श्रीमती खोखले, केपी श्रीवास्तव, धृतिवर्धन गुप्त, प्रकाश सक्सेना बत्ती, श्री कृष्ण वर्मा,चंद्रसेन जाधव, डॉ बलवंत भदोरिया, आलोक शर्मा,डॉ संजय धवले, डॉ मोहन शर्मा, हरीश धवन, अनिल बाथम, उदित वर्मा, रमन भटनागर, दीपक विश्वकर्मा, श्रीमती शोभा सक्सेना, दीर्घा खंडालकर, डॉ अमिता खरे, अनामिका कुंदवानी, पल्लविका चौधरी, अमित सक्सेना, स्नेह लता यादव सहित भांड परिवार के मित्र एवं परिवारजनों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। भांड परिवार की बिटिया दीपा जादौन जो स्वयं कलाकार है ने निरंतर कला साधनाऔर सेवा का संकल्प दोहराया।
No comments