Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नहर की साफ सफाई में हो रहा कोरमपुरा

  नहर की साफ सफाई में हो रहा कोरमपुरा रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा  राजगढ़ मीरजापुर/ विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के नहर में साफ सफाई के नाम पर ...

 नहर की साफ सफाई में हो रहा कोरमपुरा

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा 



राजगढ़ मीरजापुर/ विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के नहर में साफ सफाई के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है राजगढ़ क्षेत्र के धनसीरिया ग्राम सभा में इस समय मजदूरों से ठेकेदार के माध्यम से नहर की साफ सफाई की जा रही है नहर के पटरियों पर बड़े-बड़े घास और पेड़ों को काट दिया गया और नहर की तलहटी में जमीन घास अभी तक साफ नहीं हो पाया है। जिससे पानी का बहाव रुक जाता है। और इधर-उधर बहाने रखता है। हर साल नहर की साफ सफाई पर लाखों रुपए खर्च होते हैं फिर भी नहरे अच्छी तरह से साफ नहीं हो पाती है और हर साल किसने की फैसले खराब हो जाती हैं क्षेत्र के किसान जगदीश सिंह, हरिराम सिंह ,पप्पू सिंह, सुनील कुमार सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबू नंदन सिंह ,आशीष कुमार सिंह भरत सिंह,महेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार ने बताया कि नहर की साफ सफाई न होने से हर साल धान और गेहूं की फसल खराब हो जाती है जिससे हर साल लाखों रुपए नुकसान होते हैं नहर की साफ सफाई के नाम पर केवल कोरम पूरा किया जा रहा है। नहर की तलहटी पर बड़े-बड़े घास उग हुए हैं ।अभी तक उनकी साफ सफाई नहीं हो पाई है मकर संक्रांति आने पर नहर खोले जाने की पूरी संभावना बन गई है। 3 से 4 किलोमीटर न की सफाई होनी है केवल कोरम पूरा किया जा रहा है सही तरीके से नहर की सफाई नहीं हो रही है पटरिया पर केवल घास को साफ किया जा रहा है नहर के अंदर जमी गाजर घास,लिप्ट्स,सीसम के छोटे-छोटे पेड़ अन्य तरह के घास उग हुए हैं जिससे पानी का बहाव रुक जाता है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles