Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

हर पात्र व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ : मंत्री कुशवाह

  हर पात्र व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ - मंत्री श्री कुशवाह “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत शिविर आयोजित  16 हजार 446 हितग्राहियों को ...

 हर पात्र व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ - मंत्री श्री कुशवाह

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत शिविर आयोजित 

16 हजार 446 हितग्राहियों को मिला शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ





ग्वालियर / “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत क्षेत्रीय कार्यालय 20 के अंतर्गत आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह  कुशवाह ने हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को गैस चूल्हा, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के हितलाभ वितरण किए। इसके साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि अपना देश भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इसके पहले उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। 

इस अवसर पर सभापति श्री मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, पार्षद श्री जितेन्द्र मुदगल, जिला प्रभारी श्री सुघर सिंह पवैया, श्री दिनेश जैन, श्री चैतन मंडलोई, श्रीमती रूकमणी व उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

इस मौके पर सभापति श्री मनोज तोमर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में जरूरतमंद को कोई भी सहायता यदि समय पर मिल जाए तो वह उसके लिए वरदान की तरह होती है। इसी उद्देश्य को लेकर सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हर गली-मोहल्ले में जाकर नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ दिला रही है। 

शिविर की नोडल अधिकारी श्रीमती सुरूची बंसल ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर के क्षेत्रीय कार्यालय 20 के अंतर्गत वार्ड 47, 48, 51 व 53 के लिए जनमित्र केन्द्र बरार समाज एवं बजरंग गढ पुलिया गोमती की फडी में आयोजित हितग्राही शिविर के दौरान 16 हजार 446 हितग्राहियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें जनमित्र केन्द्र बरार समाज में 4 हजार 309 लोगों ने एवं बजरंग गढ पुलिया गोमती की फडी पर 12 हजार 137 हितग्राहियों ने शिविर का लाभ लिया। 

हितग्राहियों को इन योजनाओं का मिला लाभ 

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया गया। 

6 जनवरी को इन स्थानों पर लगेंगे शिविर 

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत 6 जनवरी को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-21 के अंतर्गत वार्ड 52, 54 व 55 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-21 आमखो एवं कुशवाह सामुदायिक भवन गुढा गुढी का नाका में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles