उप निर्वाचन के तहत शांतिपूर्ण मतदान श्योपुर-विजयपुर के दोनो वार्डो में 69.3 फीसदी वोट डले श्योपुर /कलेक्टर एवं ंिजला निर्वाचन अधिकारी संजय ...
उप निर्वाचन के तहत शांतिपूर्ण मतदान
श्योपुर-विजयपुर के दोनो वार्डो में 69.3 फीसदी वोट डले
श्योपुर /कलेक्टर एवं ंिजला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में संपन्न हुए उप निर्वाचन के तहत नगरपालिका श्योपुर एवं विजयपुर के दोनो वार्डो में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। दोनो वार्डो में कुल 69.3 फीसदी वोट डले, जिसमे पुरूषो का प्रतिशत 70.2 तथा महिलाओ को प्रतिशत 68.4 प्रतिशत रहा।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत आज श्योपुर के वार्ड क्र. 03 एवं विजयपुर के वार्ड क्र. 04 में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। नगरपालिका परिषद श्योपुर के वार्ड 03 में मतदान का प्रतिशत 68.34 प्रतिशत रहा, जबकि विजयपुर में मतदान प्रतिशत 76.98 रहा।
नगरपालिका श्योपुर में वार्ड 03 में कुल 2410 मतदाताओं में से 1647 मतदाताओं ने वोटिंग की, जिसमें 856 पुरूष एवं 791 महिला मतदाता शामिल है। यहां पुरूष मतदान 68.15 प्रतिशत रहा, जबकि महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 66.24 फीसदी रहा। नगर परिषद विजयपुर के वार्ड 04 में कुल 656 मतदाताओं में से 505 मतदाताओं ने अपने वोट डाले, जिसमें 263 पुरूष एवं 242 महिला मतदाता शामिल है। यहां पुरूष मतदान 77.58 प्रतिशत रहा, जबकि महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 76.34 फीसदी रहा। मतगणना 09 जनवरी को प्रातः 09 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में तथा आईटीआई कॉलेज विजयपुर में होगी। मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम मशीनो को स्टांगरूम में सुरक्षित रखा गया है।
No comments