दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिये शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शिवपुरी पुलिस एवं आरटीओ शिवपुरी द्वारा संयुक्त कार्यवाही, थाना सिरसौद ...
दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिये शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शिवपुरी पुलिस एवं आरटीओ शिवपुरी द्वारा संयुक्त कार्यवाही, थाना सिरसौद पर वाहन चैकिंग लगाकर वाहनों को किया चैक
शिवपुरी /म.प्र शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्धारा अप्रिय सडक दुर्घटनायों को रोकने के लिये वाहनो की चैकिंग करने एवं अवैध रूप से वाहन चलाने वाले वाहन चालको मालिको के प्रति कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। प्राप्त निर्देशो के क्रम में आज दिनांक 08/01/2024 को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के निर्देशन में आरटीओ एवं थाना सिरसौद पुलिस द्धारा संयुक्त रूप से थाना सिरसौद के भवन के सामने शिवपुरी-श्योपुर रोड पर दोपहर के समय औचक चैकिंग की गई, चैकिंग में आरटीओ रंजना भदौरिया, कुरैशी डिप्टी कलेक्टर, धाना प्रभारी सिरसौद राजीव दुबे के साथ-साथ आरटीओ विभाग एवं थाना सिरसौद का वल उपस्थित रहा। चैकिंग में रोड से गुजरने वाले यात्री वाहनों के साथ-साथ रोड से गुजरने वाले भारी वाहनो को भी चैक किया गया।
No comments