Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री के पूण्य तिथि पर लोगों ने श्रद्धा सुमन किया अर्पित

  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री के पूण्य तिथि पर लोगों ने श्रद्धा सुमन किया अर्पित  पुण्यतिथि पर इग्यारह सौ जरूरतमंदों में किय...

 पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री के पूण्य तिथि पर लोगों ने श्रद्धा सुमन किया अर्पित 

पुण्यतिथि पर इग्यारह सौ जरूरतमंदों में किया गया कंबल वितरण 

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा 





चोपन) सोनभद्र- शनिवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र शास्त्री की पांचवीं पुण्यतिथि उनके निवास स्थान शास्त्री गार्डन में मनाई गई जिसमें रेणुकापार भाठ क्षेत्र से हजारों की तादाद में आदिवासी ,गिरीवासी, वनवासी लोग इकट्ठा हुए और स्व शास्त्री जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर एक सभा का भी आयोजन किया गया तथा लगभग इग्यारह सौ जरूरतमंदो में कंबल वितरित किया गया | श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं के क्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे ने कहा की श्री शास्त्री विकास के पर्याय थे उन्होंने काला पानी कहे जाने वाले जंगल क्षेत्र में जहां सड़क तक नहीं बनी थी विकास की किरण नहीं पहुंची थी वहां अपने कार्यकाल में सड़कों का पूरा जाल बिछा दिया तमाम पुल तथा पुलियों का निर्माण करा कर आवागमन को सहज बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया इसके साथ ही बिजली खाद्यान्न लोगों के लिए चिकित्सा इत्यादि का भी प्रबंध करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

 मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि श्री शास्त्री आदिवासी जनता में एक परिवार की तरह रहा करते थे और विकास की जो लंबी लाइन अपने कार्यकाल में उन्होंने खींचा है उसे हमेशा कृतज्ञ जनता द्वारा याद किया जाता रहेगा वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव ने उनके साथ के अपने कई संस्मरण सुनाए और कहा कि वह अपने जीवन काल में न कभी नींद की चिंता करते थे न खाने की ना नहाने की वह चिंता करते थे तो सिर्फ जंगल क्षेत्र में रहने वाले वनवासी गिरीवासी लोगों के विकास की ।

आधी रात को भी यदि उनके दरवाजे पर कोई पहुंचता था तो उस समय भी उसके पीड़ा को दूर करने के लिए शास्त्री हर संभव प्रयास करते थे इसी प्रकार सभा को प्रसिद्ध कवियत्री रचना तिवारी, पूर्व प्रधान उदय नारायण पाण्डेय सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया आदिवासी बंधुओं ने शास्त्री के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की और यह उम्मीद जताई की उनके उत्तराधिकारी के रूप में जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी भी जनता के सेवा में हमेशा लगे रहेंगे सभा के पश्चात दूर दराज के जंगल पहाड़ से आए गरीबों के लिए कंबल की व्यवस्था की गई थी जिन्हें संजीव तिवारी तथा उनके सहयोगियों द्वारा वितरित किया गया और सहभोज करने के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ आये हुए समस्त अतिथियों का कार्यक्रम संयोजक संजीव तिवारी ने आभार व्यक्त किया| कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवल किशोर चौबे, मौनी बाबा, मानस तिवारी, राम-जानकी पाण्डेय,अजय पांडे, रामनारायण पांडे, रवि प्रकाश पाण्डेय, सत्य प्रकाश तिवारी, लवकुश भारती, सुखनंदन चौरसिया,अनीष अहमद, राधारमण पाण्डेय,मनीष प्रताप सिंह, संदीप पाण्डेय,पारस तिवारी, रामप्रताप साहनी, विकास चौबे,गुड्डू मिश्रा, ज्ञानेंद्र पाठक, मनोज चौबे, विनित शर्मा,बिंदु पांडे , हृदय नारायण पाण्डेय, केदार सिंह बैसवार, पिंटू पाण्डेय, विकास सिंह छोटकू , मनीष तिवारी,इत्यादि लोग मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने किया|

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles