Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

देश का पहला पीएम जनमन आवास शिवपुरी जिले ने बनाया

  देश का पहला पीएम जनमन आवास शिवपुरी जिले ने बनाया शिवपुरी जनपद के कलोथरा पंचायत के भागचंद्र आदिवासी ने बनाया पहला पीएम जनमन आवास शिवपुरी /प...

 देश का पहला पीएम जनमन आवास शिवपुरी जिले ने बनाया

शिवपुरी जनपद के कलोथरा पंचायत के भागचंद्र आदिवासी ने बनाया पहला पीएम जनमन आवास













शिवपुरी /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना पीएम जनमन योजना जो अति पिछड़े जनजातियों के उत्थान से सम्बंधित है इस योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक लाख से ज्यादा आवास 15 जनवरी को स्वीकृत  कर राशि जारी की थी इसी योजना अंतर्गत शिवपुरी जनपद के कलोथरा पंचायत के सहरिया भागचंद्र आदिवासी ने देश में सर्वप्रथम आवास का निर्माण कर शिवपुरी के साथ ही मध्य प्रदेश का भी नाम रोशन किया है !

भागचंद्र आदिवासी का कहना है इस आवास के निर्माण में प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला , ग्राम पंचायत के माध्यम से कारीगर की उपलब्धता , शासन निर्देशानुसार लेआउट समय पर डलना , आवास निर्माण सामग्री कम दाम एवं बेहतर गुणवत्ता की समय पर उपलब्धता , प्रतिदिन ग्राम पंचायत ,जनपद एवं जिले की टीम का निरिक्षण एवं मार्गदर्शन रहा , जिस कारण मैं देश में सर्वप्रथम पीएम जनमन आवास का निर्माण करने में सफल रहा !

भागचंद्र आदिवासी ने नम आँखों से मोदी जी को धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मेने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा भी पक्का मकान होगा ,और इतना अच्छा आवास होगा जिसे पूरे कलोथरा पंचायत के निवासी देखने आ रहे है , इसके लिए मोदी जी और पूरे प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त करता हूँ ,

भागचंद्र आदिवासी की पत्नी  श्रीमती रामकुंवर आदिवासी के साथ दोनों लड़के भी दिनरात मेहनत करते रहे इस आवास को बनाने में , पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है आवास पूर्ण होने पर !

पीएम जनमन आवास अंतर्गत 2 लाख रूपए आवास की सामग्री हेतु , 19890 रूपए मनरेगा मजदूरी के रूप में एवं 12 हजार रूपए शौचालय निर्माण हेतु , इस प्रकार कुल 231890 रूपए प्रदाय किये गए हैं !

इस आवास के निर्माण में मप्र के आवास योजना के डायरेक्टर श्री केदार सिंह का योगदान महत्वपूर्ण रहा , प्रतिदिन फोटो के माध्यम से मॉनिटरिंग की , इसके अतिरिक्त कलेक्टर शिवपुरी श्री रविंद्र चौधरी ,सीईओ जिला पंचायत श्री उमराव सिंह मरावी , सहायक यंत्री सतेंद्र कुशवाह ,सब इंजीनियर एम पी सिंह , पीसीओ श्यामलाल जाटव , सरपंच श्रीमती रामश्री आदिवासी ,सचिव ब्रजेश शर्मा , जीआरएस सुनील धाकड़ का विशेष योगदान रहा !

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles