Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सीएमओ पर छेड़छाड़ धक्का मुक्की और गाली गलौज का झूठा आरोप लगाने में असफल रही महिला पार्षद

  सीएमओ पर छेड़छाड़ धक्का मुक्की और गाली गलौज का झूठा आरोप लगाने में असफल रही महिला पार्षद              रसद माफिया महिला पार्षद का पति भी रह...

 सीएमओ पर छेड़छाड़ धक्का मुक्की और गाली गलौज का झूठा आरोप लगाने में असफल रही महिला पार्षद              रसद माफिया महिला पार्षद का पति भी रहा नाकाम               शिवपुरी/ मध्य प्रदेश के भीतर एक तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव कसूरबाज प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार दंडित कर रहे हैं इतना ही नहीं


तहसीलदार,एसडीएम, कलेक्टर, एसपी को पद से हटा कर उन्हें उनकी गलती की सजा दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा के कुछ चुनिंदा चेहरे साफ स्वच्छ छवि के प्रशासनिक अधिकारियों छेड़छाड़ जैसा गंभीर अपराध जो कि बिलकुल झूठा है उसे लगाने से परहेज नहीं कर रहे हैं ऐसा ही एक करीब दो-तीन दिन पहले शिवपुरी नगर पालिका में देखने को मिला,

इस मामले ने पूरे शहर को कलंकित कर दिया है दरअसल करीब तीन-चार दिन पहले नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर केशव सगर जनसुनवाई में शिकायत आने के बाद शहर में बन रही सीसी सड़कों की जांच हेतु शिवपुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 27 में अपने अमले के साथ में पहुंचे इस दौरान बार्ड की संबंधित महिला पार्षद सुमन राजू बाथम

बेवजह ही नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर केशव सगर से विवाद करने लगे इतना ही नहीं महिला पार्षद सुमन और उनके पति रसद माफिया

राजू ने अपने समर्थकों को बुला लिया और सीएमओ पर आरोप लगाने लगे इन आरोपों में महिला पार्षद और उसके पति का कहना था कि सीएमओ द्वारा हमारे साथ गाली गलौज की गई है धक्का मुक्की की गई है और छेड़छाड़ भी की गई है...? इन आरोपों के बाद महिला पार्षद और उसके रसद माफिया पति के समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए और सीएमओ पर झूठी एफ आई आर की मांग करने लगे इतना ही नहीं हद तो उसे वक्त हो गई जब शहर की प्रथम नागरिक और नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा भी महिला पार्षद और उसके रसद माफिया पति राजू का समर्थन करने लगी यहीं से पूरा मामला शर्मसार हो गया बताना होगा कि काफी देर तक महिला पार्षद और उसके पति सीएमओ के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए फिजिकल पुलिस थाने पर अपने समर्थकों के साथ अड़े रहे बावजूद इसके पुलिस ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई इस मामले में नहीं की , आपने कहा - 

पिछले दिनों फिजिकल पुलिस थाने पर नगर पालिका से वार्ड क्रमांक 27 से पार्षद सुमन उनके पति राजू और नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा थाने पर आए थे लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई इस मामले में नहीं हुई है, रजनी चौहान थाना प्रभारी फिजिकल,आपने कहा-

करीब 15 दिन पहले प्रशासनिक व्यवस्था के चलते मुझे ट्रेनिंग पर जाना था इसके लिए कलेक्टर महोदय ने पत्र के माध्यम से मुझे रिलीव कर दिया था मेरी ट्रेनिंग 12 से 15 फरवरी तक है अभी तीन-चार दिन पहले महिला पार्षद ने जो आरोप लगाए थे वह सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और  बुनियाद भी है,डॉक्टर केशव सगर सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles