Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास व संत गाडगे एवं जगदेव कुशवाहा की जयंती

  धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास व संत गाडगे एवं जगदेव कुशवाहा की जयंती दुद्धी सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_ श्री राजा बरियार शाह ख...

 धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास व संत गाडगे एवं जगदेव कुशवाहा की जयंती

दुद्धी सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_



श्री राजा बरियार शाह खेल मैदान  महुली में संत शिरोमणि रविदास व संत गाडगे महाराज एवं शहीद जगदेव कुशवाहा की संयुक्त रूप से जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई ।शहर से लेकर कस्बे तक लोगों ने संत रविदास को याद किया राजनीतिक दलों ने भी संत की महिमा को स्मरण किया सभी ने संत रविदास से व स्वच्छता के प्रणेता महाराज गाडगे के बताएं रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दुद्धी रंजन चौधरी व विशिष्ट अतिथि राजन चौधरी सेवानिवृत्ति जिला जज व शिव बोध राम पूर्व एमएलसी वह राम विचार गौतम विधानसभा प्रभारी दुद्धी बसपा वह कार्यक्रम के अध्यक्ष कर रहे डॉक्टर अजय कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर बीआरडी कॉलेज दुद्धी ने संत रविदास व संत गाडगे जगदेव कुशवाहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व महात्मा गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिवबोध राम ने कहा कि भारत का आकाश संतों के सितारों से भरा है इन सब की ज्योति एक है संत रविदास इन सितारों में ध्रुव तारा हैं वह शूद्र घर में जन्म लेकर भी महान पंडित को भी हार स्वीकार करने को मजबूर कर दिया ।राम विचार गौतम ने कहा कि संत रविदास कहते थे कि जिस समाज में अविद्या और अज्ञानता है उस समाज का उत्थान कभी नहीं हो सकता इसलिए सभी मनुष्यों को विद्या अर्जित करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि राजन चौधरी ने कहा कि संत गाडगे महाराज जी ने भी इसी तरह की 10 शिक्षाएं दी है।संत गाडगे  महाराज भी संत रविदास की तरह श्रमजीवी साधु थे वह मेहनतकश करते स्वच्छता व शिक्षा पर विशेष बल दिया संत गाडगे महाराज ने ईश्वर, धर्म ,अंधविश्वास के चक्कर से दूर रहने को कहा उन्होंने कहा कि यदि पैसे की कमी हो तो खाने वाली थाली बेचकर बच्चों को पढ़ाओ ।मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दुद्धी रंजना चौधरी ने कहा कि दोनों महापुरुष परजीवी नहीं श्रमजीवी संत थे डॉक्टर अजय कुमार ने दोनों संतों के विचारों को जोड़ते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा भारत के महान संविधान में बनाए गए अनुच्छेद व धारा पर प्रकाश डाला । वही इंजीनियर मुंशी राम ने स्वर्गीय जगदेव बाबू बिहार के लेलिन के नाम से भी जाने जाते हैं वह गरीबों शोषित , पिछड़ों और मजदूरों की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए। और पूरे कार्यक्रम में इलाहाबाद से चलकर आए विकास यादव की टीम ने अपने गानों से लोगों को दिनभर झूमते रहे । इस कार्यक्रम का कुशल संचालन अवधेश कन्नौजिया अध्यक्ष अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ,ने किया।मौके पर नीरज कुमार कन्नौजिया, कुन्दन कन्नौजिया,हीरालाल सायन पूर्व जिला अध्यक्ष ,तेज प्रताप मौर्य लेखपाल ,विनोद कुमार  बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र,  कालीचरण अध्यक्ष खजूरी बौद्ध विहार खजूरी, प्रभु सिंह एडवोकेट, डॉक्टर मिथिलेश कुमार गौतम ,श्रीमती सरोज बौद्ध जिला अध्यक्ष विश्व बौद्ध महासंघ,  शंकर राव जिला अध्यक्ष विश्व बौद्ध महासंघ, ओम प्रकाश स्नेही ,अशोक कनौजिया, मनोज भारती,प्रदीप कुमार ,दिलीप कुमार कन्नौजिया,दिलगज राम कन्नौजिया,मुन्ना भारती,के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग भरी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles