Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

एक बार फिर गोठानी क्षेत्र में मां बंसरा देवी शक्ति पीठधाम पर गिरी आकाशीय बिजली, चमत्कार की वजह से नहीं हुई कोई जनहानि

  एक बार फिर गोठानी क्षेत्र में मां बंसरा देवी शक्ति पीठधाम पर गिरी आकाशीय बिजली, चमत्कार की वजह से नहीं हुई कोई जनहानि  सोनभद्र उप्र /सोनभद...

 एक बार फिर गोठानी क्षेत्र में मां बंसरा देवी शक्ति पीठधाम पर गिरी आकाशीय बिजली, चमत्कार की वजह से नहीं हुई कोई जनहानि 






सोनभद्र उप्र /सोनभद्र में अन्य स्थानों के साथ साथ जिले के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम कहर बरपा रहा है। कहि ओलावृष्टि तो कहि अत्यधिक बारिश ने जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। ओबरा तहसील के गोठानी ग्राम में स्थित वंश देने वाली मां बंसरा देवी शक्ति पीठधाम गोठानी में आकाशीय बिजली गिरने की बात सामने आई है। हालांकि बंसरा देवी मंदिर को ज्यादा क्षति पहुंचने की बात सामने नहीं आई है। डर के माहौल में भक्त इसे माँ बंसरा देवी माता का चमत्कार ही मान रहे है। मन्दिर के पुजारी छोटेलाल गिरी ने बताया कि बंसरा देवी के गुम्बद के शिखर पर 6:35 मिनट पर आकाशीय बिजली गिरी थी। दीवाल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसका मेटेरियल मन्दिर के अंदर गिरा। गनीमत रही उस दौरान कोई पूजा करने वाले पुजारी अंदर नहीं थे। अंदर होने से खतरा भी हो सकता था। चोपन थानाक्षेत्र और जुगैल थानाक्षेत्र के कई स्थानों पर बरसात होने पर वज्रपात होने की घटना सामने आती रहती है। जिससे कई बार तो वज्रपात घातक होकर लोगों की जान भी ले चुका है। घटना के बाद सरकारी महकमा तारित यंत्र लगाने की बात कह देती है। लेकिन समस्या का हल नहीं निकल पाता। अगर मंदिर की जगह रहवासी इलाके में आकाशीय बिजली गिरती तो निश्चित ही बड़ा नुकसान होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।

बताते चले कि आदिवासी क्षेत्रों के साथ-साथ जिले और अन्य जिलों से भी भक्त अपनी मनोकामना पूरी करने के माँ बंसरा देवी के चरणों में हज़ारी लगाने आते है और माँ उनकी उपस्थिति मात्र से ही उनकी मनोकामना पूरी कर देती है। मान्यता है कि

माँ के नाम की मन्नत वाली नारियल बांधने और पत्थर रखने से मनोकामना पूरी हो जाती है। बंसरा देवी माता वंश देने वाली माता के नाम से जानी जाती है। मान्यताओं की माने तो जिस दंपत्ति के दाम्पत्य जीवन मे किसी तरह का दोष है या कोई पाप होता है। माँ उनको मुक्ति प्रदान करती है और उनके वंश में वृद्धि हो जाती है, संतान प्राप्ति होती है। भक्त वंश वृद्धि में भी लाभान्वित होते हैं।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles