Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

स्वर्गी मंजू मोहन पांडे संकल्प को चलाते उनके चेला कमलेशानन्द की ओर से भक्तों में वितरित हुआ खिचड़ी का प्रसाद

 स्वर्गी मंजू मोहन पांडे संकल्प को चलाते उनके चेला कमलेशानन्द की ओर से भक्तों में वितरित हुआ खिचड़ी का प्रसाद चोपन-सोनभद्र। गुप्त काशी के घा...

 स्वर्गी मंजू मोहन पांडे संकल्प को चलाते उनके चेला कमलेशानन्द की ओर से भक्तों में वितरित हुआ खिचड़ी का प्रसाद

चोपन-सोनभद्र। गुप्त काशी के घाट सोनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कमलेशानन्द "संकल्प के तत्वाधान मे प्रत्येक शनिवार "संकल्प सोनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण के अंर्तगत प्रसाद (खिचड़ी) वितरण किया जाता.

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा




चोपन-सोनभद्र। गुप्त काशी चोपन बैरियर के घाट सोनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कमलेशानन्द "संकल्प के तत्वाधान मे प्रत्येक शनिवार "संकल्प सोनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण के अंर्तगत प्रसाद (खिचड़ी) वितरण किया जाता है। 

विगत कुछ माह से "संकल्प चोपन क्षेत्र के अंर्तगत प्रसाद (खिचड़ी) वितरण का पुनीत कार्य प्रत्येक शनिवार को चल है। खिचड़ी का भोग सर्वप्रथम सोनेश्वर महादेव को लगाकर उसका वितरण किया जाता है। प्रत्येक शनिवार संध्या चार बजे से पांच से छः सौ व्यक्ति प्रसाद ग्रहण करते हैं। इनमें जिनमें क्षेत्रीय नागरिक, बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, आसपास के बाहरी गांवों से आने वाले व्यापारी एवं श्रमिकों के साथ-साथ बाबा सोनेश्वर महादेव के दर्शन को आने वाले भक्त भी शामिल हैं।

 स्वतंत्र साहनी

प्रसाद वितरण दौरान स्वतंत्र साहनी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि, "जनमानस में प्रसाद वितरण करने के दौरान प्राप्त होने वाली सुखद अनुभूति को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। ऐसा प्रतीत होता है जैसे अपने हाथों से प्रत्येक जन को प्रसाद देते समय मेरे अन्दर किसी अद्भुत ऊर्जा का संचार हो रहा है। वास्तव में यह कार्य, जो कर रहा है वो ही इस ऊर्जा को महसूस कर सकता है। प्रसाद वितरण में शामिल कमलेशानन्द एवं प्रिंस चौबे ने बताया हम प्रसाद (खिचड़ी) वितरण में अपनी सहभागिता से स्वयं को अत्यन्त गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस पवित्र कार्यक्रम के स्थायी महंत व मंदिर कार्यकर्ता संचालन का प्रयास किया जा रहा है। हमारा सहयोग आगे भी इस पवित्र कार्य के लिए संस्था को प्राप्त होता रहेगा। उन्होने संस्था के सदस्यों, शुभचिंतको एवं आर्थिक रूप से सक्षम सभी सम्मानित जनों से इस पुनीत कार्यक्रम में सहयोग का भी आवाहन किया है।

प्रसाद के साथ ही जनसामान्य में मिष्ठान भी वितरित किया गया। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से रवि चौबे,रोहित सिंह, कमलेश साहनी,नवीन कुमार शर्मा, विजय साहनी, दिलीप साहनी, विकास साहनी, अमित साहनी, सुभाष साहनी, उपस्थित रहे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles