Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सोशल मीडिया में गलत टिप्पणी पर होगी कार्रवाई: कोन थाना में पीस कमेटी की बैठक में थाना प्रभारी ने दी चेतावनी, कोर्ट का फैसला मानने की अपील

  सोशल मीडिया में गलत टिप्पणी पर होगी कार्रवाई: कोन थाना में पीस कमेटी की बैठक में थाना प्रभारी ने दी चेतावनी, कोर्ट का फैसला मानने की अपील ...

 सोशल मीडिया में गलत टिप्पणी पर होगी कार्रवाई: कोन थाना में पीस कमेटी की बैठक में थाना प्रभारी ने दी चेतावनी, कोर्ट का फैसला मानने की अपील

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा 




कोन सोनभद्र/ज्ञानवापी के फैसले के बाद पुलिस एर्लट हो गई है। गुरूवार को कोन थाना परिसर में प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक हुई। थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने लोगों ने फैसले का सम्मान करते हुए सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कोन थाना में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कोन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि ज्ञानवापी मामले में आने वाले कोर्ट के फैसले का सभी लोग सम्मान करें। आपसी सौहार्द रखें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर भी अफवाहों का दौर है। समाज की शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों और सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना डालने वालों व शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसी तरह कोन थाना के इंस्पेक्टर लक्ष्मन पर्वत ने संभ्रांत लोगों के साथ बैठक करते हुए शांति का संदेश दिया। कहा कि अपराधी सिर्फ अपराधी होता है। चाहे वह जिस धर्म जाति से ताल्लुक रखता हो। उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील किया। किसी भी समस्या के लिए तुरंत पुलिस को सूचना दें। कहा अगर कोई भी अवांछनीय तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। उन्होंने साफ- सफाई की व्यवस्था के सभी धर्मगुरूओं से जानकारी प्राप्त किया।   

थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील की गई मुस्लिम धर्म गुरुओं को कल होने वाले शुक्रवार की नमाज को संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं हर गांवों से आये संभ्रांत लोगों से राय ली गई तथा मामले का निस्तारण करने का भी आश्वासन दिया गया। वहीं विवादित स्थानों को भी चिन्हित किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles