Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से किया जा रहा है राखड़ शिफ्टिंग का काम

  मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से किया जा रहा है राखड़ शिफ्टिंग का काम अवैध तरीके के शिफ्टिंग से यात्रियों स्कूली बच्चों ग्राम वासि...

 मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से किया जा रहा है राखड़ शिफ्टिंग का काम

अवैध तरीके के शिफ्टिंग से यात्रियों स्कूली बच्चों ग्राम वासियों व्यवसायियों समेत लाखों लोग हो रहे परेशान अधिकारी गहरी निंद्रा में

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा







ओबरा /सोनभद्र। ओबरा नगर से सटे ओबरा तापीय परियोजना जो की उत्तर प्रदेश में बिजली उत्पादन करने वाले बड़े तापीय परियोजना में से एक है साथ ही ओबरा डैम उत्तर प्रदेश के विशिष्ट बांधों में से एक है बताते चलें कि इन दिनों राखड़ शिफ्टिंग का काम ओबरा तापीय परियोजना के सी और डी प्लांट्स स्वीकृति के बाद तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है राखड़ शिफ्टिंग का काम दो कंपनियों द्वारा कराया जा रहा है इन दोनों कंपनी द्वारा कंपनियों द्वारा राखड़ शिफ्टिंग के दौरान मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए कार्य कराया जा रहा है जिससे माननीय प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कई बड़े मार्ग जो बनाए गए थे व हाल ही में राज्य मंत्री श्री संजीव गौड़ द्वारा पूल का निर्माण के बाद उद्घाटन भी किया गया है जो की लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया था किंतु जिसे पूरी तरह उपयोग के साथ दुरुपयोग कर रही ओबरा तापीय परियोजना के अंतर्गत काम करने वाली कंपनियों द्वारा आम जनजीवन छिन्न-भिन्न करके यात्री, व्यक्ति, समान के अलावा जल को भी प्रदूषित किया जा रहा है इस पुल पर से लगभग 200 गाड़ियां प्रतिदिन रखड़ भर कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक लगभग तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय करने के दौरान किसी प्रकार का प्रदूषण नियंत्रण के लिए त्रीपाल का प्रयोग नहीं किया जाता जबकि ट्रैकों पर त्रिपाल बंधा हुआ ट्रक के अगले हिस्से पर एक कोने में लपेटकर दिखाई पड़ता है कंपनी के कर्मचारियों से बात करने के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे वर्क आर्डर में 5 किलोमीटर के बाद त्रिपाल का प्रयोग करना है इसलिए 5 किलोमीटर के अंदर हम त्रीपाल का प्रयोग नहीं करते हैं कंपनी को इससे मतलब नहीं है कि वह 5 किलोमीटर किसी राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरे अथवा परियोजना के अंदर से होकर गुजरे ।फिलहाल लाखों लोग इस राखड़ से प्रभावित हो रहे हैं जबकि जल छिड़काव हर समय कराना आवश्यक है किंतु स्थानीय लोगों के अनुसार दिन भर में कई बार फोन करने पर पानी का टैंकर आकर एक बार में ही वापस चला जाता है और  त्रीपाल व जल छिड़काव का प्रयोग न करने से खाद्यान्न सामग्री सहित नदी का जल जो की वहां के ग्राम निवासियों के लिए तथा उनके मवेशियों के लिए अमृत रूप था उसे प्रदूषित कर उनके जीवन को संकट में डाला जा रहा है बावजूद इसके ओबरा तापी परियोजना के अधिकारी जो इस पूरे कार्य के इंस्पेक्शन में लगे हुए हैं द्वारा कोई कार्रवाई न करके कंपनी  आम जनजीवन को तहस-नहस कर शिफ्टिंग कार्य में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है कई बार खबरों को प्रकाशित करने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा आम जनजीवन पर विशेष चिंतित न होकर अपने लक्ष्य की पूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ऐसा नहीं है कि यह कंपनियां रात के अंधेरे में यह शिफ्टिंग कर रही हैं बल्कि दिन के उजाले में प्रदूषण फैलाते हुए निरंकुश होकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक भ्रमण कर रहे हैं जबकि नजदीकी गांव वासियों द्वारा इसके लिए कई बार प्रदर्शन भी किया गया है किंतु उसका प्रवाह करें बिना  कार्य में तेजी लाकर नियमों को दरकिनार कर पैसा कमाने में लगे हैं। विशेष सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है राखड़ की शिफ्टिंग के साथ-साथ राखणं की बिक्री भी अन्यत्र स्थानों पर किया जा रहा है यह ओबरा तापीय परियोजना के कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों के सहयोग एवं कंपनियां में स्थित कर्मचारियों के साठ घाठ से किया जा रहा है। राखड़ की गुणवत्ता के अनुसार अलग-अलग राखड़ अलग-अलग कीमतों पर बिकते हैं यही कारण है कि रखड़ की एक बड़ी खेप बाहर बेची जा रही है । हालांकि इस तरह की एल रखड़ चोरी से तापी परियोजना एवं कंपनियों द्वारा साफ इनकार किया जा रहा है। जो की एक गंभीर जांच का विषय है समाचार लगाने का उद्देश्य राज्य सरकार जहां राखड़ को शिफ्टिंग का पैसा दे रही है वहीं राखड़ को चोरी से बिक्री की जा रही है जिससे राज्य सरकार को करोड़ों का नुकसान हो रहा है जिसकी जांच करा कर राज्य सरकार को हो रहे नुकसान से तथा प्रदूषण एवं अन्य मानकों को दरकिनार कर कार्य करने वाली कंपनियों पर तथा इंस्पेक्शन करने वाले अधिकारियों की कार्यशैली को शुद्ध किया जा  किया जाना अति आवश्यक है जिससे राज्य और राष्ट्र  की संपत्ति के साथ हर आम इंसान  सुखी रह सके।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles