Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

शिक्षण संकुल बैठक हुई सम्पन्न

  शिक्षण संकुल बैठक हुई सम्पन्न रिपोर्ट रविंद्र सिंह राजगढ़  मिर्जापुर/विकास खंड राजगढ़  में संपन्न हुआ नोडल संकुल बैठक।बैठक की अध्यक्षता नोड...

 शिक्षण संकुल बैठक हुई सम्पन्न

रिपोर्ट रविंद्र सिंह


राजगढ़  मिर्जापुर/विकास खंड राजगढ़  में संपन्न हुआ नोडल संकुल बैठक।बैठक की अध्यक्षता नोडल सतीश कुमार सिंह संकुल, कमलकांत सिंह, अनुराग, जीवन सिंह, सुबोध गुप्ता, रेखा सिंह एवं  सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभा किया साथ ही साथ एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें बच्चों को निपुण बनाने के उद्देश्य से  मासिक बैठक आयोजित की जाती है। पूर्व के कार्यों का आकलन किया जाता है। 2 घंटे की बैठक संपन्न की गई। बैठक में बच्चों को कैसे निपुण किया जाए चर्चा की गई। अभिभावकों से संपर्क करना आत्मीय संबंध बढ़ाना मोबाइल फोन आदि से संपर्क करना बच्चों का विद्यालय में न आने का कारण जानना तमाम तरह की विविध  बच्चा कमजोर है। उसे उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से सफल बनाना ताकि निपुण लक्ष्य कम से कम प्रत्येक कक्षा का बच्चा प्राप्त कर सके विभिन्न ऐपों के माध्यम से सुगम बनाया जा रहा है। विद्यालयों में निपुण ऐप के माध्यम से आकलन किया जा रहा है ।दीक्षा एप तथा रेड अलंग का प्रयोग अभिभावकों के एंड्राइड मोबाइल से करने के महत्व को बताया जाता है ।  दृढ़ प्रतिज्ञहोकर गए कि मैं अपने विद्यालयों में सभी चीजों को जानकारी प्राप्त कर अवगत कराएंगे मुख्य बस्ती खटखरिया के सहायक अध्यापक सुरेश कुमार सिंह ने शिक्षा जगत में कुछ जादू गणितीय ज्ञान को बात करके सभी लोगों के मन को मोह लिया।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles