Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

PWD विभाग का गजब खेल, लाखों हुए खर्च फिर भी मिट्टी की निकली सड़क, एक्सईएन ने मिट्टी में बताया बिंदिया छठ घाट रोड़

  PWD विभाग का गजब खेल, लाखों हुए खर्च फिर भी मिट्टी की निकली सड़क, एक्सईएन ने मिट्टी में बताया बिंदिया छठ घाट रोड़  रिपोर्टिंग कामेश्वर विश...

 PWD विभाग का गजब खेल, लाखों हुए खर्च फिर भी मिट्टी की निकली सड़क, एक्सईएन ने मिट्टी में बताया बिंदिया छठ घाट रोड़ 

रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा



सोनभद्र जनपद के चोपन ब्लाक के बिंदिया ग्राम पंचायत में रेडूका नदी से बदिया गांव तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लाख की लागत से 1 किलोमीटर रोड़ का निर्माण करवाया गया था. जिसमें रोड़ निर्माण के मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई गई और मिट्टी पर ही मानकविहीन तारकोल, मोविल डालकर सड़क बना दिया जा रहा है .

सोनभद्र: यूपी में एक ऐसा विभाग है जो अपने अच्छे कार्यों के लिए कम बल्कि अपने कार्यों की वजह से हो रहे विवाद को लेकर आए दिन चर्चा में बना रहता है, हम बात कर रहे हैं यूपी के अजब गजब विभाग पीडब्ल्यूडी की, जिसके शब्दों में भले ही पब्लिक शब्द लगा हो लेकिन यकीन मानिए इस विभाग का पब्लिक से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है

ऐसा इसलिए है क्योंकि विभाग द्वारा सोनभद्र जनपद में रोड़ का जाल बनवाया जहां पर कई गांव बिना सोलिंग गिट्टी डाले ही ऊपर से डामर डालकर रोड का निर्माण करवा दिया गया और जैसे आप देख सकते हैं बिना सोलिंग डाले हुए रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है यह कितने दिन चलेगा इसमें केवल अधिकारियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है सरकार के पैसे का बंदर बात हो रहा है पूरी की पूरी रोड़ से डामर की जगह मोविल डालकर गिट्टी के उपर सड़क निर्माण कर दिया जा रहा है . हालांकि जब स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत की तो उच्च अधिकारियों द्वारा इस घटिया निर्माण पर जॉच बैठा दी गई हैं कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं.

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles