Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

74 पंचायत के शासकीय भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम करवाया

सराहनीय प्रयास -: शिवपुरी जनपद की सभी 74 पंचायत के शासकीय भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम करवाया  जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पानी की...

सराहनीय प्रयास -: शिवपुरी जनपद की सभी 74 पंचायत के शासकीय भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम करवाया

 जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पानी की एक एक बूँद को सहेजने के उद्देश्य से करवाई रेन वाटर हार्वेस्टिंग 

 अगले चरण में सभी पीएम जनमन आवासों में किया जायेगा अनिवार्यतः वाटर हार्वेस्टिंग 







शिवपुरी / जिस तरह महिलायें रसोई में देशी घी की एक बूँद गिर जाती है तो उसे भी बटोर लेती हैं ठीक उसी तरह पानी की एक एक बूँद बटोरकर आने वाली पीढ़ी के लिए बचा सकते हैं हर साल होने वाली बारिश का जल हम भूगर्भ जल के रूप में संचित कर सकते हैं 

इसी प्रयास के रूप में प्रथम चरण में शिवपुरी जनपद की सभी 74 पंचायतो के कम से कम एक शासकीय भवन एवं जनपद परिसर में एकसाथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग करवाई गयी इसके लिए सर्वप्रथम जनपद के समस्त इंजीनियर एवं मैदानी अमले को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया ! कार्य की गुणवत्ता एवं उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए इंजीनियर के साथ साथ प्रशिक्षित अमले को प्रत्येक पंचायत स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया , रैन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य अभियान के रूप में 8व 9 जून को एक साथ सभी 74 पंचायतो के एक एक शासकीय भवन एवं जनपद परिसर में प्रथम चरण के रूप में किया गया है 


प्रथम चरण की सफलता के बाद द्वितीय चरण में जनपद शिवपुरी अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय भवनों के साथ साथ पीएम जनमन आवासों में ,पंचायत अंतर्गत बनने वाले नवीन शासकीय भवनों में इसे अनिवार्य किया जाएगा 


तृतीय चरण में सभी सामाजिक , शासकीय अशासकीय संस्थाओ , जनअभियान परिषद् से जुड़े संगठनों की मदद से प्रत्येक ग्रामीण को निजी आवास में उनके स्वयं के व्यय से रेन वाटर हार्वेस्टिंग करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा इसके लिए कुछ सख्ती भी बरतनी पड़ेगी !


रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से बारिश की एक एक बूँद को सहेज सकते हैं इसके लिए जरुरी नहीं कि बड़ा घर या परिसर हो , विषेशज्ञ का यहाँ तक दावा है कि एक बरसाती मौसम में एक हजार वर्गफुट की छोटी सी छत से लगभग एक लाख लीटर पानी जमीन के अंदर उतारा जा सकता है 


*ऐसे बचा सकते हैं पानी* :- वर्षा जलसंचय के लिए बारिश के पानी को हैंडपंप , बोरवेल या कुंए के माध्यम से भूगर्भ जल में मिलाया जा सकता है वर्षा जलसंचय के दो तरीके है एक तो छत के बरसाती पानी को गड्डे या खाई के जरिये सीधे जमीन के भीतर उतारना और दूसरा तरीका यह है कि छत के पानी को किसी टैंक में एकत्र कर सीधे उपयोग में लेना ,एक हजार वर्गफुट की छत वाले मकान के लिए यह तरीका बहुत उपयुक्त है !



*ऐसे करें तैयार* :- सबसे पहले जमीन से तीन से पांच फुट चौड़ा और पांच से दस फुट गहरा गड्डा बनाना होता है छत से पानी एक पाइप के जरिए इस गड्डे में उतारा जाता है खुदाई के बाद इस गड्डे में सबसे नीचे मोठे पत्थर ,बीच में मध्यम आकार के पत्थर और सबसे ऊपर बारीक रेत या बजरी डाल दी जाती है यह विधि पानी को छानने (फ़िल्टर करने ) की भी आसान विधि है 

*इतना आएगा खर्च* :- घर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए 15-20 हजार रूपए खर्चा आता है बहुमंजिला भवन में 30 हजार रूपए का खर्चा आ जाता है 

*प्रभावी कदम* :- शहरों में हर घर में प्रशासन को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य करना चाहिए ,लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए नगरपालिका , नगरनिगम को संपत्ति कर , जल कर में छूट जैसे उपाय अपनाने होंगे एवं जरुरत पड़ने पर सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटना चाहिए 

इसके अतिरिक्त अब समय आ गया है कि शहरों के साथ साथ शहर से लगे गाँवों में भी इसे अनिवार्य किया जाए , एक एक बूँद बचेगी तभी आने वाली पीढ़ी के लिए सही मायनों में हमारा योगदान होगा !

*इनका कहना है* 

जलगंगा संवर्धन अभियान में तालाब बावड़ी जीर्णोद्धार , कुआं गहरीकरण एवं साफ़ सफाई , ट्रेंच निर्माण ,के साथ साथ वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य प्रत्येक पंचायत में कराये जा रहे है एक एक बूँद सहेजना ही हमारा उदेश्य है इसमें आमजन का भी सहयोग लिया जा रहा है ! ------ उमराव सिंह मरावी सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles