Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

डबरा जनपद पंचायत सीईओ गौरछिया निलंबित

  डबरा जनपद पंचायत सीईओ गौरछिया निलंबित  ग्वालियर / छुट्टी स्वीकृत कराए बगैर मुख्यालय छोड़ना, जन-सुनवाई में उपस्थित न होना एवं शासकीय योजनाओं...

 डबरा जनपद पंचायत सीईओ गौरछिया निलंबित 


ग्वालियर / छुट्टी स्वीकृत कराए बगैर मुख्यालय छोड़ना, जन-सुनवाई में उपस्थित न होना एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति उदासीनता बरतना जनपद पंचायत डबरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर पी गौरछिया को भारी पड़ा है। संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने श्री गौरछिया को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ग्वालियर के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है। 

जनपद पंचायत सीईओ  गौरछिया पर जरूरी शासकीय काम के लिये लगाए गए फोन रिसीव न करने का भी आरोप है। उनके द्वारा बरती जा रही लापरवाही व उदासीनता की वजह से डबरा जनपद पंचायत की समस्याओं के निराकरण में अनावश्यक देरी हो रही थी। साथ ही आवेदक भी परेशान होते थे। इन सब आरोपों के संबंध में श्री गौरछिया को विधिवत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उनके द्वारा दिए गए जवाब को संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े ने उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियमों के तहत निलंबित कर दिया। 

निलंबन अवधि में जनपद पंचायत सीईओ  गौरछिया का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय ग्वालियर रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles