जिले में बाल भिक्षावृति उन्मूलन अभियान जारी विभिन्न तिराहों, चौराहों व बाजारों में पहुँचकर दल ने किया सर्वेक्षण लोगों से कहा कि कोई बच्च...
जिले में बाल भिक्षावृति उन्मूलन अभियान जारी
विभिन्न तिराहों, चौराहों व बाजारों में पहुँचकर दल ने किया सर्वेक्षण
लोगों से कहा कि कोई बच्चा भिक्षा मांगता दिखे तो चाईल्ड हैल्पलाइन नं. 1098 पर दें सूचना
ग्वालियर / जिले में बाल भिक्षावृति उन्मूलन अभियान के तहत गठित दल शुक्रवार को शहर के विभिन्न तिराहों, चौराहों व बाजारों में पहुँचे। इन दलों ने सर्वेक्षण के साथ-साथ शहरवासियों को भी प्रेरित किया कि वे बच्चों को भिक्षा न दें। यदि कोई बच्चा भिक्षा मांगते हुए दिखाई दे तो उसकी सूचना चाईल्ड हैल्पलाइन नम्बर 1098 पर दें, जिससे बच्चे के पुनर्वास के प्रयास किए जा सकें।
बाल भिक्षावृति उन्मूलन अभियान के तहत गठित दल ने शुक्रवार को बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, आकाशवाणी चौराहा, गोले का मंदिर, सूर्य मंदिर, मेला मैदान, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, तानसेन रेसीडेंसी तिराहा, यूनिवर्सिटी तिराहा, ठाठीपुर चौराहा, गोविंदपुरी चौराहा, अलकापुरी तिराहा, सिटी सेंटर चौराहा, फूलबाग, चिड़ियाघर क्षेत्र, गांधी पार्क, फूलबाग चौपाटी इत्यादि स्थानों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान कोई भी बच्चा भिक्षा मांगते हुए नहीं मिला। दल ने इस क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों की झुग्गियों व फुटपाथ पर निवासरत परिवारों से चर्चा की और उन्हें अपने बच्चों से भिक्षा न मंगवाने की सलाह दी।
No comments