Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

चार निजी हॉस्पिटलों को कारण बताओ सूचना पत्र

संत रविदास स्वरोजगार योजना एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना में आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित  दतिया / कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्या...


संत रविदास स्वरोजगार योजना एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना में आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित 








दतिया / कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित दतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के माध्यम से संचालित होने वाली नवीन योजनाओं के अंतर्गत संत रविदास स्वरोजार योजना एवं डॉ. भीमराव अम्बेड़कर आर्थिक कल्याण योजना में आवेदन पत्र एमपी ऑनलाईन के माध्यम से 31 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किये गए है। 

संत रविदास स्वरोजगार योजना 

संत रविदास स्वरोजगार योजना में 1 लाख से 50 लाख रूपये तक के उधोग की परियोजनाएं है जैसे एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसोसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग, इसी प्रकार की अन्य परियोजनायें, सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय जैसे ब्यूटी पार्लर, वाहन मरम्मत, फुटवेयर मरम्मत, किराना व्यवसाय, कपड़ा हेतु परियोजना राशि 1 लाख रूपये से 25 लाख तक रहेगी। इसके लिए आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो एवं अनुसूचित जाति का सदस्य हो। आयु सीमा 18 से 45 वर्ष की आयु वाले आवेदक पात्र होंगे। न्यूनतम 8वीं कक्ष उर्त्तीण हो, परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक न हो। 

डॉ. भीमराव अम्बेड़कर आर्थिक कल्याण योजना 

डॉ. भीमराव अम्बेड़कर आर्थिक कल्याण योजना में 10 हजार से 1 लाख रूपये तक की स्वरोजगार परियोजनाएं शामिल है। आवेदक म.प्र. का मूल निवासी एवं अनुसूचित जाति का सदस्य हो। 18 से 55 वर्ष के मध्य आयु वाले आवेदक पात्र होंगे। आवेदक बीपीएल कार्डधारी हो अथवा आयकर दाता न हो। शैक्षणिक योग्यता अंकसूची की आवश्यकता नहीं है। 


--------0000-------

चार निजी हॉस्पिटलों को कारण बताओ सूचना पत्र 

दतिया / अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री विनोद भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मई 2024 को दिल्ली में बेबीकेयर अस्पताल में विधुत केवल जलने के कारण हुई दुखद दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए दतिया में स्थित निजी रामराजा सरकार जनरल हॉस्पिटल, सिद्धी विनायक हॉस्पिटल, वेदिका मल्टीस्पेशलिटी (बुन्देलखण्ड) हॉस्पिटल और लाड़ो रत्न मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में फायर फाईटिंग सिस्टम, एवं अस्पताल में फायर फाईटिंग हेतु फायर सेफ्टी ऑफीसर की नियुक्ति एवं अस्पताल स्टाफ को आवश्यक प्रशिक्षण की आवश्यकता पाई गई। विधुत सुरक्षा संबंधित विध्ुात ऑडिट सर्टीफिकेट नहीं पाया गया। फायर एनओसी प्राप्त नही पाई गई। 

लूज वायरिंग एंव अन्य सुरक्षा साधनों के निरीक्षण हेतु दल गठित किया गया था। 

गठित जांच दल द्वारा रामराजा सरकार जनरल हॉस्पिटल में अस्पताल में फायर फाईटिंग हेतु फायर सेफ्टी ऑफीसर की नियुक्ति एवं अस्पताल स्टाफ को आवश्यक प्रशिक्षण की आवश्यकता पाई गई। विधुत सुरक्षा संबंधित विध्ुात ऑडिट सर्टीफिकेट नहीं पाया गया। फायर एनओसी प्राप्त नही पाई गई। 

सिद्धी विनायक हॉस्पिटल में जांच दल को अस्पताल में फायर फाईटिंग हेतु फायर सेफ्टी ऑफीसर की नियुक्ति एवं अस्पताल स्टाफ को आवश्यक प्रशिक्षण की आवश्यकता पाई गई। विधुत सुरक्षा संबंधित विध्ुात ऑडिट सर्टीफिकेट नहीं पाया गया। फायर एनओसी प्राप्त नही पाई गई। 

वेदिका मल्टीस्पेशलिटी (बुन्देलखण्ड) हॉस्पिटल में जांच दल को फायर सिलेण्ड़र पर अंतिम तिथि नहीं पाई गई। फायर सिस्टम हर तल पर एक ही पाया गया जो कि कम है, फायर एक्सटिंग्विशर कार्यरत नहीं पाया गया। सुरक्षा संबंधित कोई साईन बोर्ड नहीं पाया गया। आपातकालीन सेवाओं को दर्शाने हेतु कोई फोटो एवं स्टीकर नहीं पाया गया, वायो मेडीकल वेस्ट संधारण हेतु प्रक्रिया का अभाव पाया गया। विधुत कनेक्शन के तार खुले पाये गए जो कि दुर्घटना को आशंकित करते है। 

लाडो रत्न मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में जांच दल को आपातकालीन सेवाकों को दर्शाने हेतु कोई फोटो एवं स्टीकर नहीं पाया गया। विधुत सुरक्षा से संबंधित विधुत ऑडिट सर्टीफिकेट नहीं पाया गया। फायर एनओसी प्राप्त नहीं पाई गई। ऑक्सीजन सिलेण्ड़र की सुरक्षा हेतु इंतजाम नहीं पाये गए। फायर सिलेण्डर पर अंतिम तिथि नहीं पाई गई। सुरक्षा संबंधित केाई साईन बोर्ड, फायर प्लान, सेफ्टी टेप नहीं पाया गया। फायर फाईटिंग सिस्टम कार्यरत नहीं पाया गया। 

अपर कलेक्टर  विनोद भार्गव द्वारा उक्त चारों हॉस्टिपल को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर निरीक्षण में पाई गई कमियों को सात दिवस में पूर्ण करने को कहा है। निर्धारित समयावधि में पाई गई कमियों को पूरा न करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत म.प्र. नर्सिग होम एक्ट की धारा 28 के अंतर्गत अस्पताल प्रबंधन के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। 

--------0000-------

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् जिले में की गई विभिन्न गतिविधियां 

दतिया / प्रदेश शासन द्वारा चलाई गई जा रही जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् जिले में कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन के नर्देशानुसार जनपद पंचायत सेवढा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जयदेव एवं दतिया विकास खण्ड़ के मुख्य कार्यपालन श्री विनीत त्रिपाठी द्वारा आज शनिवार अपने-अपने विकास खण्ड़ों में विभिन्न गतिविधयां चलाई जिसें सेवढ़ा के विकासखण्ड़ के ग्राम चकबेना एवं ररूआजीवन के तालाब में गहरीकरण एवं सफाई कर जनभागीदारी एवं मजदूरों के जल संरक्षण का कार्यकर संदेश दिया। 

सेवढ़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जयदेव शर्मा ने ग्रामवासियों से चर्चाकर जल स्त्रोतों के बारे में जानकारी दी कि आज के समय में जल की बहुत महत्वता है। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है, उन्होंने पर्यावरण के संरक्षणके बारे में ग्रामवासियों को बताया ग्रामों में अधिक से अधिक पौधों भी लगाये जाये, जिसमें शुद्ध वातावरण हो सकेगा, उन्होंने कहा कि शुद्ध वातावरण से प्रत्येक व्यक्ति का स्वस्थ्य पर भी असर होता है। 

इसी प्रकार दतिया मेें ग्राम पंचायत घूघसी में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनीत त्रिपाठी ने तालाबों का गहरीकरण कर साफ-सफाई कराई। जिससे आगामी समय में वर्षा होने पर तालाबों में पानी का भराव भरपूर हो सके। उन्होंने ग्रामवासियों को पर्यावरण के संरक्षण के बारे में भी चर्चा कर विस्तार से जागरूकता का संदेश दिया। 

इसीक्रम में आज शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतितनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला एवं नगर पालिका अधिकारी श्री विनीत भट्ट ने सभी पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर दतिया में स्थित करन सागर तालाब में साफ-सफाई का श्रमदान कर योगदान दिया। जिससे तालाब में पानी की मात्रा में बढ़ोत्तरी हो सके। यह सभी कार्य जल गंगा संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत जिले में अनेकों प्रकार की गतिविधियां जारी है। यह गतिविधियां 16 जून तक प्रत्येक दिन चलाई जायेगी। इस अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जल स्त्रोतों नदियों, तालाबों, कुओं, बावड़ियों की सफाई कराई जायेगी। इस अभियान में सभी लोगा की भागीदारी रहेगी। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles